Honor X50 GT Launch Date in India: ऑनर स्मार्टफोन, यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! कंपनी ने अपने नए धांसू 5G स्मार्टफोन, Honor X50 GT को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। कुछ ही महीनों बाद ये फोन, भारतीय मार्केट में भी आ सकता है। अगर आप भी Honor स्मार्टफोन, यूजर्स हैं। और इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं। तो बने रहिए इस लेख के अंत तक आज के इस सीरीज में आपको Honor X50 GT Launch Date in India के बारे में और इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल जायेगा।

Honor X50 GT Launch Date in India

Honor का ये नया 5G स्मार्टफोन, अभी चीनी मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। हालांकि खबरों में चर्चाएं चल रही हैं। की ये फोन, जल्द ही भारतीय मार्केट में भी पेश हो सकता है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के मुताबिक ये फोन, फरवरी 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Honor X50 GT Launch Date in India
Honor X50 GT Launch Date in India

Honor X50 GT Specification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honor X50 GT एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है। इस फोन में सबसे बड़ा खासियत इसका कैमरा है। Honor X50 GT में 64 MP का तगड़ा कैमरा लगाया गया है। और भी कई फीचर उपलब्ध हैं। जिन्हें आप नीचे टेबल में पढ़ सकते हैं।

SpecificationsDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
CPUOcta-core (3 GHz, Single Core + 2.5 GHz, Tri-core + 1.8 GHz, Quad-core)
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Display6.78 inches (17.22 cm); OLED
Resolution1080×2388 Px (387 PPI)
Refresh Rate120 Hz
Display TypeBezel-less With Punch-Hole Display
Rear Camera SetupTriple Camera Setup
Primary Camera64 MP Wide Angle
Macro Camera2 MP
Depth Camera2 MP
LED FlashYes
Video Recording (Rear)3840×2160 fps
Front Camera16 MP
Front Video RecordingFull HD @30 fps
Battery Capacity5800 mAh
Fast Charging66W Fast Charging; USB Type-C Port
SIM SlotsSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G SupportSupported in India
Expandable StorageNon-expandable
Operating SystemAndroid v13

Honor X50 GT Display

Honor X50 GT में डिस्पले क्वालिटी की बात करें। तो इस फोन, में आपको 6.78 इंच का बड़े साइज में OLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल जायेगा। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1080×2388 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (387 PPI) का इसके अलावा 120 Hz रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। साथ ही Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा है।

Honor X50 GT Display
Honor X50 GT Display

Honor X50 GT Camera

Honor के इस नए स्मार्टफोन, Honor X50 GT में कैमरा भी आपको काफी बढ़िया मिल रहा है। इस फोन, में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2 MP का मैक्रो कैमरा और 2 MP का Depth कैमरा देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी इस फोन में उपलब्ध है। प्राइमरी कैमरे की मदद से 3840×2160 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। और आगे की ओर 16 MP सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है। जिसमें आप Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Honor X50 GT Camera
Honor X50 GT Camera

Honor X50 GT Processor

Honor X50 GT में प्रोसेसर की बात करें। तो इस फोन, में आपको Qualcomm का काफी तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 देखने को मिल जायेगा। ये प्रोसेसर काफी पावरफुल माना जाता है। इस फोन, में आप हैवी गेमिंग भी कर सकते हैं। गेमिंग के दौरान ये फोन, हैंग या गर्म नहीं होगा। ये लेटेस्ट 5G प्रोसेसर है।

Honor X50 GT Processor
Honor X50 GT Processor

Honor X50 GT Battery & Charger

Honor के इस तगड़े 5G स्मार्टफोन, में बैटरी लाइफ भी अच्छा खासा मिल रहा है। इस फोन, में आपको 5800 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ देखने को मिल जायेगा। और चार्ज करने के लिए 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 35 मिनट से लेकर 45 मिनट तक का समय लगता है। पूरा फुल चार्ज होने पर 8 घंटे से लेकर 9 घंटे तक इस फोन, को यूज कर सकते हैं।

Honor X50 GT Battery & Charger
Honor X50 GT Battery & Charger

Honor X50 GT Price in India

Honor X50 GT के कीमतों के बारे में बात करें। ये फोन, अभी चीनी मार्केट में लॉन्च हुआ है। वहां इसका कीमत लगभग CN¥ 2,199 है। अगर ये फोन, भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ। तो इसका कीमत लगभग 25,600 रुपए हो सकता है।

(Chini Currency)(Indian Currency)
CN¥ 2,199₹25,600 Expected

Honor X50 GT Competitors

ऑनर के इस नए 5G स्मार्टफोन, Honor X50 GT का मुकाबला भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही Poco X6 Pro, OnePlus Ace 3 और Redmi K70E से होगा। इन तीनों स्मार्टफोन का कीमत लगभग Honor X50 GT के आसपास ही आता है।

आज के इस लेख में आपको Honor X50 GT Launch Date in India के बारे में जानकारी बताई गई। आशा है इस जानकारी को पढ़कर आपको Honor X50 GT Launch Date in India के बारे में और इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का जानकारी प्राप्त हो गया होगा। अगर ये लेख आपको अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि और लोगों को इसकी जानकारी मिल पाए। और इसी प्रकार स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। MeraKhabar पर जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें।

BGMI 3.0 Update Rlease Date: नए कलेक्शन और भी X-Suite

Poco के इस फ़ोन में मिल रहा है 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मात्र इतनी कीमत में

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *