Best Tablet Choice for Students 2024: रिपोर्ट के अनुसार 2023 से टैबलेट्स की मांग कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है इसका सबसे बड़ा कारण है की स्टूडेंट लोग को पढ़ाई करने के लिए एक बड़ी स्क्रीन वाला गैजेट की जरूरत होता है ताकि उसमें वह क्लास किसी तरह का कोर्स कर सकते। वहीं पर यदि लैपटॉप की बात की जाए तो लैपटॉप्स बहुत महंगे आते हैं।
एक अच्छा टैबलेट स्टूडेंट के लिए ज्यादा से ज्यादा आप ₹20,000 के अंदर खरीद सकते हैं वहीं पर यदि आप लैपटॉप खरीदेंगे तो एक अच्छी पढ़ाई के लिए लैपटॉप कम से कम 30,000 से 35000 में खरीदना पड़ता है जो कि कहीं पर ले जाने में भी टेबलेट के मुकाबले बहुत दिक्कत होता है आज हम Best Tablet Choice for Students 2024 आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे टैबलेट्स बताएंगे जो आपके लिए कंफर्टेबल रहेगा।
Related Post: Vivo की आ रही नई फोन V2314DA का डीटेल्स हो गया लीक, iQOO Z8 होगी आधारित
Best Tablet Choice for Students 2024
Best Tablet Choice for Students 2024: इन सभी प्रॉब्लम्स को देखते हुए हमने कुछ ऐसी टैबलेट को 15,000-20,000 के अंदर चयन किया है जिसको आप एक बार देख सकते हैं इन सभी टैबलेट एस की पूरी स्पेसिफिकेशंस और डिटेल्स नीचे लिखा गया है जिसके नीचे आपको टैबलेट का लिंक भी मिल जाएगा जिसको आप अपने बजट और नीड के अनुसार खरीद सकते हैं।
MOTOROLA Tab G62
यह है मोटोरोला के तरफ से पेश किया गया MOTOROLA Tab G62 मॉडल टैबलेट जिसमें आपको 4GB रैम और 128GB रोम मिलेगा इस टैबलेट की साइज की बात की जाए तो इसमें आपको 10.61 इंच का बहुत बड़ा डिस्प्ले मिलता है यह टैबलेट Wi-Fi+4G सपोर्ट करता है। इसका कैमरा की बात किया जाए तो फ्रंट में आपको 8 एमपी का कैमरा और पीछे की तरफ भी 8 एमपी का ही दिया गया है।
हम आपको बता दें कि इसमें स्नैपड्रैगन SDM680 प्रोसेसर का उसे किया गया है जिसमें आप पढ़ाई के साथ गेमिंग भी कर पाएंगे। इसमें आपको 7700mAh का का बड़ा डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है इस टैबलेट की प्राइसिंग की बात की जाए तो यह आपको फ्लिपकार्ट पर 14,999 में पड़ेगा। जो की एक बजट टैबलेट है।
Product Link: MOTOROLA Tab G62
Lenovo Tab M10 FHD Plus
Lenovo Tab M10 FHD Plus: अगर आप ऊपर दिए गए टैबलेट से थोड़ी सी हाई बजट में चलेंगे तो आप इस टैबलेट की ओर जा सकते हैं क्योंकि यह लेनोवो के तरफ से पेश किया गया Lenovo Tab M10 है, जो की बहुत ही धमाकेदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको फीचर्स के तौर पर 10.61 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 4GB रैम, 128 जीबी रोम, Wi-Fi और LTE सपोर्ट मिलता है। इसमें स्नैपड्रेगन प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
इस टैबलेट में 7700 mAh की बैटरी है, और दो ऊपर और दो नीचे की तरफ चार डॉल्बी एटमोस स्पीकर्स हैं। इस टैबलेट की प्राइसिंग की बात की जाए तो, इसे चार कॉन्फ़िगरेशन में डिवाइड किया गया है, जिसमें स्टोरेज और नेटवर्किंग के साथ पैसे को कैटेगरीज़ किया गया है। यह स्टार्ट होता है 13,999 से और सबसे हाईएस्ट प्राइस 17,999 है, लेकिन हमारे सुझाव के अनुसार 15,999 वाला एक बेस्ट और बजट टैबलेट हो सकता है।
Product Link: Lenovo Tab M10 FHD Plus
REDMI Pad
REDMI Pad: अगर ऊपर दिए गए दोनों ही टेबलेट से कम बजट में खरीदना चाहते हैं तो आप रेडमी के तरफ से पेश किया गया इस टैबलेट के साथ जा सकते हैं। इसमें आपको 3GB रैम और 64GB रोम मिलता है, जिसमें 10.61 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जो केवल वाईफाई को सपोर्ट करता है।
इस टैबलेट के साथ आपको 8 एमपी का फ्रंट कैमरा और 8 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, साथ ही एंड्रॉयड 12 और 8000mAh की बैटरी का प्रयोग किया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसकी प्राइसिंग की बात की जाए तो, यह आपको फ्लिपकार्ट पर Rs. 13,999 में मिलेगा।
Product Link: REDMI Pad
धन्यवाद कृपया इस पेज को अपने स्टूडेंट दोस्त और रिलेटिव्स के साथ साझा करें, ताकि वे भी यदि पढ़ाई के लिए एक टेबलेट खरीदना चाहते हैं, तो इस पेज से कुछ आईडिया प्राप्त कर सकें। और हमारे वेबसाइट के होमपेज merakhabar.com पर भी मजेदार कंटेंट्स के लिए जाएं।
Latest Posts: