Owais Metal and Mineral Processing IPO: पहले ही दिन निवेशकों को होगा 34 % का मुनाफा, जानिए पूरी डिटेल्स

Owais Metal and Mineral Processing IPO: ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ गई है। धातु और खनिजों का उत्पादन करने वाले कंपनी का आईपीओ 26 फरवरी, को खुलेगा और 28 फरवरी को बंद होगा। आज इस आर्टिकल में हम Owais Metal and Mineral Processing IPO Details in Hindi, price band, Lot Size, allotment, listing और GMP के बारे में विस्तार से जानेंगे ।

Owais Metal and Mineral Processing IPO

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है। क्योंकि एक ओर कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ गई है। ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी कि सोमवार, 26 फरवरी, 2024 को खुलेगा और निवेशक बुधवार, 28 फरवरी, 2024 तक निवेश कर पाएंगे। Owais Metal and Mineral Processing IPO एक एसएमई( SME) आईपीओ है ।

Owais Metal and Mineral Processing IPO Details in Hindi

प्राइस बैंड और लाॅट साइज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग कंपनी आईपीओ के जरिए 42.69 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 49.07 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है। ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 83 रुपए से 87 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है । आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है और निवेशक उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं । ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 139,200 रुपए का निवेश करना होगा ।

owais metal and mineral processing ipo allotment

ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग के शेयरों की फेस वैल्यू ₹ 10 प्रति शेयर है। ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार, 29 फरवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं शुक्रवार 1 मार्च, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

कंपनी के प्रमोटर

श्री सैय्यद ओवैस अली, श्री सैयद अख्तर अली और श्री सैय्यद मुतूर्जा अली कंपनी के प्रमोटर है ।

ग्रेटक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है । ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ के लिए बाजार निर्माता ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग है ।

read more

5 Best Mobile Apps SIP Shuru karne ke liye

Owais Metal and Mineral Processing IPO Listing

ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा । वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 4 मार्च, 2024 तय की गई है । ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ में कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है। इसका मतलब यह है कि आईपीओ का पूरा फंड कंपनी को मिलेगा।

Owais Metal IPO का रिजर्व हिस्सा

आईपीओ में 15 का हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स( QIB) के लिए, 35 हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 हिस्सा नॉन इंस्टिट्यूट के लिए रिजर्व है। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 73 प्रतिशत रह जाएगी जो अभी 100 है ।

Owais Metal IPO GMP

ग्रे मार्केट में ओवैस मेटल आईपीओ को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, Owais Metal and Mineral Processing IPO आज ग्रे मार्केट में ₹30 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 19.54 का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ की लिस्टिंग 117 रुपए के प्रीमियर पर हो सकती है । ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Owais Metal and Mineral Processing Ltd के बारे में

ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग लिमिटेड की शुरुआत सन् 2022 में हुई थी और यह धातु और खनिजों के उत्पादन और प्रसंस्करण में लगी हुई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मध्य प्रदेश के मेघनगर में है। 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी में 25 स्थाई कर्मचारी थे। कंपनी के निगमन से पहले, कंपनी का कारोबार मेसर्स ओवैस अली ओवरसीज के नाम से चला था, जो प्रमोटर श्री सैय्यद ओवैस अली की एकमात्र स्वामित्व वाली फर्म थी।

आईपीओ में शेयरों को जारी करके मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी । 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू39.77 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा7.65 करोड रुपए था।

Disclaimer

Mera Khabar पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

read more

KTM RC 125 has amazed everyone with its new look, take it home with amazing features and stylish look.

Samsung Galaxy Fit 3 Price कितनी है? इस डिवाइस के बैटरी लाइफ और 9999 रूपये की वॉच को ऑफर में कितने मिल रहा है? ऑफर निकल न जाए

Indian Air Force Airmen Bharti 2024 | भारतीय वायु सेना में एयरमैन भर्ती, 12वीं पास के लिए बड़ा मौका! अभी अप्लाई करें !!

Leave a comment