अगर आप एक श्याओमी के दीवाने है तो Xiaomi 14 लांच हो चुका है। इस फोन का इंतजार करने वालो को राहत मिली है। बार्सिलोना मे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 शुरू होने से ठीक एक दिन पहले 25 फरवरी को दुनिया भर में शाओमी ने अपने Xiaomi 14 को पेश कर दिया है।
बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 शुरू होने से पहले रविवार को दुनिया भर में Xiaomi ने अपने नया फोन के तौर पर Xiaomi 14 को पेश किया है। यह शाओमी का फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन है और क्वालकॉम के नया Snapdragon 8 GEN 3 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। जिसके साथ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi 14 मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा Vivo V26 Pro 5G स्मार्टफोन, 64MP कैमरा के साथ में 100W का चार्जर
स्मार्टफोन में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ पेश किया है जो की मोबाइल फोन के लिए जंग रोधक जैसा ही काम करता है और इसमे 90W हाइपरचार्ज वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी भी मिलती है। Xiaomi 14 को पिछला साल Xiaomi 14 Pro के साथ चाइना में लॉन्च किया था। इस फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन के कीमत कितनी है, आइए इस आर्टिकल मे डिटेल्स में जानते हैं। हमारे साथ लास्ट तक बने रहे।
Xiaomi 14 Price in India
Xiaomi 14 के प्राइस सिंगल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत तकरीबन 90 हजार रूपये निर्धारित हुई है। इस फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन के कलर ब्लैक, जेड ग्रीन और व्हाइट कलर में आता है। इंडिया में स्मार्टफोन की प्राइस 75,000 रुपये से कम रहेगी बैंक ऑफर के साथ लेने पर और भी कम हो जायेंगे।
Xiaomi 14 को 7 मार्च को इंडियन मार्केट में ऑफिशियली तौर पर लॉन्च करने पुष्टि हुई है। इस स्मार्टफोन को अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हो और फ्लिपकार्ट पर भी बेचा जाएगा। हम आशा करते है की इंडियन वेरिएंट मे बाकी और देशों के समान ही स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। Xiaomi 14 को पिछले साल अक्टूबर मे चाइना मे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 50,000 रूपये की शुरुआती प्राइस के साथ पेश किया गया था।
Xiaomi 14 Specifications
Xiaomi 14 मे बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम दिया गया है। स्मार्टफोन डुअल सिम (नैनो + ई-सिम) सपोर्ट करता है और हाइपरओएस इंटरफेस पर काम करता है जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है और इसमे 460ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ 6.36 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
ब्रांड का कहना है कि डिस्प्ले मे 1Hz से 120Hz तक का एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट, 3000Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है, HDR10+ और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया हुआ है जबकि पिछला पैनल पर 3D कर्व्ड ग्लास कोटिंग मिलता है। यह 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट से लैस किया हुआ है, जो 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।
Xiaomi 14 camera
फोटो खींचने के लिए Xiaomi 14 मे एक Summilux लेंस का साथ Leica- ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा मे f/1.6 अपर्चर का साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का लाइट हंटर 900 सेंसर के साथ सेटअप करा गया है, Leica की 75mm फ्लोटिंग लेंस टेक्नोलॉजी वाले 50MP का टेलीफोटो लेंस और 115 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा मिलता है। सेल्फी कैमरा एक पंच होल के साथ आता है।
Xiaomi 14 वॉटरप्रूफ
Xiaomi 14 मे कनेक्टिविटी विकल्प मे 5G, वाई-फाई 7, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बाइडौ, नाविक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट स्पोर्ट के साथ आते है। बोर्ड पर सेंसर मे एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लीनियर मोटर, IR ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर और कलर सेंसर शामिल किया गया हैं। इसके सिवा स्मार्टफोन चार-माइक्रोफोन ऐरे के साथ पेश करता है। इसमे डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर दिया गया हैं। स्मार्टफोन धूल और पानी के दुश्मन IP68-रेटेड दिया है।
Xiaomi 14 बैटरी
ब्रांड ने Xiaomi 14 मे 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग दिया है इसके सपोर्ट में 4610mAh की बैटरी भी मिलती है। ब्रांड का वादा है कि 90W हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी से स्मार्टफोन 31 मिनट मे 0 से 100% तक चार्ज हो पाता है। स्मार्टफोन मे केवल 193 ग्राम वजन है।