Vivo कंपनी ने दमदार स्पेसिफिकेशन और काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आपने नए स्मार्टफोन Vivo X100 को लॉन्च कर दिया है। Vivo के इस दमदार स्मार्टफोन को फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन पर हमें 16GB तक RAM देखने को मिलता है।
Vivo X100 Smartphone के लॉन्च को लेकर लोग काफी पहले से उत्साहित थे। Vivo के इस स्मार्टफोन पर हमें कई दमदार फीचर्स के साथ काफी पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है। आपको बता दे की Vivo X100 स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप कैटेगरी का स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 13 Os के साथ आता है। चलिए Vivo X100 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते है।
Vivo X100 Specification
Components | Specification |
Display Size | 6.78″ Display, HD+ AMOLED Display |
Processor | Mediatek Dimension 9300 |
RAM | 12GB & 16GB RAM |
Storage | 256GB & 1TB |
Rear Camera | 50MP + 50MP + 64MP |
Front Camera | 32 Megapixel Camera |
Operating System | Android 14 |
Battery | 5000mAh Battery With 120 Watt Fast Charging |
4G | Yes |
5G | Yes |
Security | In Display Fingerprint Sensor, Face Lock |
Vivo X100 Price
इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 जो भारतीय रुपए में लगभग ₹46,000 के करीब होता है वहीं यदि इस स्मार्टफोन के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के कीमत की बात करें तो वह CNY 4,299 है जो भारतीय रुपए में लगभग ₹50,000 होता है। यदि इस स्मार्टफोन के 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के कीमत की बात करें तो वह CNY 5099 है जो की भारतीय रुपए के अनुसार लगभग ₹59,000 होता है।
Vivo X100 Display
Vivo X100 स्मार्टफोन पर हमें दमदार फीचर्स के साथ काफी दमदार डिस्प्ले देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के दमदार Display के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.78″ का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस फोन के डिस्प्ले पर हमें 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
Vivo X100 Processor
Vivo X100 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें Vivo कंपनी के तरफ से Mediatek Dimension 9300 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो की एक बहुत एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। अगर हम इस प्रोसेसर के Performance के बारे में बताएं तो यह प्रोसेसर काफी पावरफुल प्रोसेसर है, जो 16GB तक RAM और साथ ही 1TB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।
Vivo X100 Camera
Vivo X100 स्मार्टफोन पर हमें दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। बैक कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा साथ ही 64MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
Vivo X100 Battery
इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बैटरी और 120 Watt का फास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन पर इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर साथ ही फेस लॉक देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन पर आपको IP68 का रेटिंग भी देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े –
- 1 दिन में 1,000 फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं? 1 Din 1,000 Followers Kaise Badhaye
- Poco C55 Cheapest Price: Poco के फोन ₹7500 छूट दिया है, अभी जाने डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में
- Samsung Galaxy S22 Ultra 5g Discount Offer: ₹57000 सस्ता मिल रहा यह फोन, अभी देखें
- 648cc के इंजन के साथ मार्केट में कोहराम मचाएगी Royal Enfield Shotgun 650, देखें क्या हे खास…
- जल्द भारत आ रहा है Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन, 256GB स्टोरेज में होंगे बेस्ट फीचर्स