Aarya 3 Antim Vaar Trailer: बॉलीवूड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी एक्टिंग से हमेशा से ही दर्शकों का दिल जीतती हैं। सुष्मिता ने आर्या वेब सीरीज़ के माध्यम से ओटीटी पर डेब्यू किया था। इस वेब सीरीज़ के दो सीज़न दर्शकों के सामने आ चुके हैं। अब इस वेब सीरीज़ का तीसरा सीज़न दर्शकों के सामने आने वाला है। हाल ही में आर्या-3 (Aarya 3) वेब सीरीज़ का ट्रेलर सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ट्रेलर में सुष्मिता एक्शन मोड में नजर आई हैं।
Aarya 3 Antim Vaar Trailer Out – ‘आर्या-3’ का ट्रेलर रिलीज
आर्या-3 वेब सीरीज़ के ट्रेलर की शुरुआत में सुष्मिता एक बंदूक लोड करती हुई दिखाई देती हैं। वह बंदूक अपने ही सिर पर लगाती हैं। ट्रेलर में सुष्मिता का डायलॉग “मेरी कहानी का हर पन्ना खून से लिखा था, पर सोचा नहीं था कि उसका अंत मेरे ही खून से होगा” सुनाई देता है। इसके बाद ट्रेलर में सुष्मिता के कुछ एक्शन सीन्स भी दिखाई देते हैं।
एक्शन मोड में सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्या 3 लास्ट वॉर का ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर में सुष्मिता का एक्शन मोड फिर से देखने को मिल रहा है। ट्रेलर को सुष्मिता ने कैप्शन दिया, “तुम्हारी आर्या 9 फरवरी 2024 को वापस आ रही है!!!”
Ek aakhri baar, main karungi ek antim vaar. #HotstarSpecials #Aarya Season 3 – Antim Vaar – streaming from Feb 9th only on @DisneyPlusHS#AaryaS3OnHotstar @TheSushmitaSen @RamKMadhvani @Amita_Madhvani @EndemolShineIND @OfficalRMFilms #KapilSharma #ShraddhaPasi #SiaBhuyan… pic.twitter.com/a7E8THuw46
— sushmita sen (@thesushmitasen) January 23, 2024
ट्रेलर में यह दिखाई दे रहा है कि आर्या कई बिजनेस कर रही है, लेकिन वह खुद ही इन बिजनेस के जाल में फंस रही है। इससे उसकी बच्चे भी उससे दूर जा रहे हैं। इसलिए इस बार आर्या अपने बच्चों का संरक्षण कैसे करती है? यह दर्शकों को वेब सीरीज़ देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन आर्या-3 वेब सीरीज़ का यह ट्रेलर बहुत ही दमदार और सस्पेंस से भरा हुआ है।
आर्य-3 की स्टार कास्ट
आर्या-3 वेब सीरीज़ में सुष्मिता सेन के अलावा इला अरुण, सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, विकास गुप्ता, माया सराव और गीतांजली कुलकर्णी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। अब दर्शक आर्या-3 वेब सीरीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी ‘आर्या 3 अंतिम वार’
Sushmita Sen starrer Aarya 3 Antim Vaar trailer out#SushmitaSen #Aarya #Aarya3 #Aarya3AntimVaartrailer #Aarya3trailer #Trending #NewsUpdate #APNLivehttps://t.co/Q9MwhahNpq
— APN News (@APNLiveIndia) January 23, 2024
सीरीज़ का निर्देशन राम माधवन ने किया है और इसे अमिता माधवन और एंडिमोल शाइन इंडिया ने प्रोड्यूस किया है। आर्या 3 9 फरवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
ALSO READ: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ को सेंसर बोर्ड ने किया सेंसर, इन सीन्स पर जताई आपत्ति!