Awaited Two-Wheeler Bikes: अगर आप 2024 में टू-व्हीलर बाइक लेने के लिए प्लेन बना रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है आज हमलोग 2024 में आने वाली रॉयल इनफील्ड, बजाज, KTM और, कावासाकी जैसी कोम्पनिओ की बेहतरीन आने वाली गाड़िओ के बारे में चर्चा करेंगे हमलोगो ने लिस्ट में अराउंड 4 गाडिओं को रखा जिसमे कुछ गाड़ियां वैल्यू फॉर मनी भी है जो आपको देखना चाहिए।
रॉयल एनफील्ड ने Shotgun 650 को अनवील किया है, जो बॉबर स्टाइलिंग और 648-सीसी पैरलल-ट्विन इंजन के साथ आएगा है, बजाज CT 150X आने वाला है, जिसमे पल्सर 150 के इंजन का इंस्टॉल किआ गया है। हीरो Xoom 160, हीरो की पहली मैक्सी-स्कूटर, 156-सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आ रहा है और कवासाकी ने EICMA 2023 में निंजा 500 और जेड 500 को दिखाया है, एक ही इंजन के साथ। KTM Duke 125 भी लॉन्च होने वाला है, Duke 390 की बुनियाद पर, डिजाइन बनाई गयी है।
Table of Contents
Awaited Two-Wheeler Bikes of India in 2024
- Royal Enfield Shotgun 650
- Kawasaki Ninja 500 and Z500
- KTM Duke 125
- Bajaj CT 150X
Related: Hyundai Verna Offers Exciting Discounts in 2024 Upto 55,000 अभी चेक करे फीचर्स और दाम!
Royal Enfield Shotgun 650: Awaited Two-Wheeler Bikes
रॉयल इनफील्ड इस नए सेगमेंट शॉटगन 650 बाइक को कुछ दिन पहले ही रेवेअल किया है जो की SG650 कांसेप्ट पर आधारित है जिसकी स्टाइलिंग एक बॉबर की तरह है, जिसमे ग्रिपेड फ्लैट हैंडलबार, फ्लोटिंग सिंगल सीट, 648 सीसी पैरलल-ट्विन ऑयल-कूल्ड मोटर, जो की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT650 मॉडल्स पर ड्यूटी करता है। 270-डिग्री क्रैंक के साथ, यह यूनिट 47bhp और 52 Nm उत्पन्न करने में सक्षम है और इसे एक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलता है।
Kawasaki Ninja 500 and Z500: Awaited Two-Wheeler Bikes
निंजा 500 सेगमेंट का दाम 5.90 लाख रुपये है और वही बात Z500 सेगमेंट की बात करू, जो अराउंड 5.30 लाख रुपये की है कवासाकी ने EICMA 2023 में निंजा 500 और जेड 500 को लॉन्च किया है, जो मिडलवेट मोटरसाइकिल्स हैं। इन दोनों बाइक्स में एक ही लिक्विड-कूल्ड पैरलल-ट्विन इंजन है, लेकिन उनकी डिस्प्लेसमेंट और फीचर्स अभी तक ऑफिसियल रूप से घोषित नहीं की गई हैं। इनमें से कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इन बाइक्स को 451-सीसी पैरलल-ट्विन मोटर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, निंजा 500 का डिज़ाइन अन्य निंजा मॉडल्स के साथ मिलता है, जबकि जेड 500 में एक नया हेडलैम्प यूनिट है जो उसे अलग बनाता है।
KTM Duke 125: Awaited Two-Wheeler Bikes
KTM 125 Duke आपको 1.79 लाख रुपये में आ जाएगी जो की KTM के ड्यूक 390 और 250 के सफल लॉन्च के बाद। इस गाड़ी को KTM ने लांच किया है क्यों की ड्यूक 390 और 250 की प्राइस रेट हाई थी और थोड़ा इन गाड़िओ का क्रेज काम भी हो रहा है इसीलिए मार्किट में जान डालने के लिए वैल्यू फॉर मनी वाली 125 सेगमेंट को लॉच कर रही है इसमें कोई दोहराये नहीं है की इस सेगमेंट में हमें थोड़ी बहु चंगेस देखने को भी मि सकते है और फ्यूल टैंक पर 125 की ब्रांडिंग भी आएगी।
Bajaj CT 150X: Awaited Two-Wheeler Bikes
इस गाड़ी के बारे में ऑफिशियली कोई खास जानकारी नहीं दिया गया है लेकिन ऐसा उम्मीद किया जा रहा है की इस गाड़ी का नाम CT150X रखा जायेगा। बजाज के कुछ स्टाफ से अनऑफिसिअल जानकारी पता चला है की इसमें Pulsar 150 के इंजन की इंटैलाशन किया गया है जिसमे 149cc का इंजन रहता है इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी जिसका पीक टार्क 13.25 नम है जो की 13.8Bhp की शक्ति उत्पन करेगी।
latest Posts: Maruti Suzuki Fourth Generation of Swift जिसमे धाकड़ फीचर्स आने वाली है- जाने कीमत