Top 5 web series of kk menon: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफल होने के लिए ऊंची पहचान होना जरूरी हे ऐसा माना जाता हे, लेकिन इस इंडस्ट्री में कई-सारे ऐसे अभिनेता हे जो अपने अभिनय के दमपर इंडस्ट्री में सफल हुए हे। उनमें से ही एक हे अभिनेता के.के मेनन जिनकी बहोत सारी फॅन फॉलोविंग हे।

K.K MENON उनकी धासु अभिनय के कारण इंडस्ट्री में काफी फेमस हे, उनका जलवा अब बॉलीवुड के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्मपर भी दिख रहा हे। आज हम उनकी टॉप 5 वेबसीरीज के बारे में जानेंगे जिसमें आपको उनका धांसु अभिनय देखने को मिलेगा, ये वेबसीरीज इस साल काफी फेमस रही।
Bambai Meri Jaan (2023) KK MENON
ये 10 एपिसोड की वेबसीरीज इस साल 14 सितंबर को प्राइम वीडियोज़ पर रिलीज हुई थी, ये सीरीज Dongri to Dubai: Six Decades of the Mumbai Mafia इस बुक पर आधारित हे। जिसमें एक पुलिसवाले की कहानी दिखाई गई हे जो मुंबई के संगठित अपराध का सफाया करने के लिए अपने परिवार को भी दावपर लगाता हे।
इस सीरीज में K.K MENON पुलिसवाले की मुख्यभूमिका में दिखेंगे उनके साथ कृतिका कामरा,अविनाश तिवारी,अमायरा दस्तुर जैसे कई सारे कलाकार देखने को मिलेंगे, IMDB ने इसको 7.6 रेटिंग दी हे।
Farzi (2023) KK MENON
ये मल्टीस्टारर वेबसीरीज इस साल 10 फरवरी को प्राइम वीडियोज़ पर रिलीज हुई थी, ये सीरीज नकली नोट छपाई के स्कैमपर आधारित हे। इस 8 एपिसोड की सीरीज में के के मेनन फर्जी नोट छपाई गैंग के लीडर की भूमिका निभा रहे हे, जिसमें शाहिद कपूर, विजय सेतुपती,राशी खन्ना जैसे बड़े कलाकार शामिल हे। इस वेबसीरीस को IMDB ने 10 में से 8.4 अंकोंकी रेटिंग दी हे, मल्टीस्टार कास्ट के कारण इस साल ये वेबसीरीज काफी फेमस रही।
Special Ops (2020)KK MENON
शिवम नायर और नीरज पांडे द्वारा दिग्दर्शित इस सीरीज में K.K. MENON ने हिम्मत सिंह की मुख्य भूमिका निभाई हे जो एक रॉ-एजेंट हे। जिसमें वो उनके टीम के साथ मिलकर देशपर हमला करने के तयारी करनेवाले मास्टर-माईन्ड को पकड़ता हे, ये एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज हे। इसमें सना खान, करण टेकर, सैयामी खेर उनके साथ साइड रोल में काम किया हे।
इस सीरीज को IMDB ने 10 में से 8.6 अंक की रेटिंग दी हे, ये सीरीज 17 मार्च 2020 को हॉट-स्टारपर रिलीज हुई थी।
Ray (Bahrupiya 2021)KK MENON
ये 4 एपिसोड की शॉर्ट स्टोरीस सीरीज हे जो 25 जून को रिलीज हुई थी इस सीरीज के दूसरे एपिसोड में के.के मेनन इंद्राशीष शाहा जो एक डरपोक आदमी की मुख्यभूमिका निभा रहे हे। जिसे मेकअप आर्टिस्ट बनना हे लेकिन बेहन की देहांत के बाद बहुरूपी नामक पुस्तक पढ़कर बदला लेता हे।
इस सीरीज में के के मेनन के साथ अली फैजल, मनोज बाजपाई, गजराज राव भी शामिल हे। इस सीरीज को IMDB ने 7.2 अंक की रेटिंग दी हे।
Special Ops 1.5: The Himaat Story (2021)KK MENON
ये स्पेशल ऑप्स सीरीज का सीजन 2 हे, जिसमें पकड़े इखलाक खान को हिम्मत सिंह दिल्ली ले जाते समय वो बच निकलता हे उसपर आधारित ये सीरीज का दूसरा सीजन हे। ये सीरीज 12 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी, इसमें पुराने कलाकारों के साथ नए चेहरे भी शामिल कीये गए थे। इस एक्शन थ्रिलर सीरीज को IMDB ने 10 में से 8.3 अंक की रेटिंग दी थी।
