Business Idea: आजकल हर कोई बिजनेस करना चाहता है। हर कीसी के माइन्ड मे कोई न कोई Business Idea होतो है। हर कोई अपना छोटा-मोटा स्टार्टअप लॉन्च करना चाहता है। लेकिन उसके लिए बड़ा पैसा चाहिए और वह सबके पास नहीं होता। लेकीन आज हम एक ऐसे Business Ideas के बारे में जानने वाले हैं जिसे आप किसी भी इन्वेस्टमेंट के बिना कर सकते हैं। और आपको चाहिए बस एक ग्रेजुएशन की डिग्री और थोड़ा समय और बिजनेस करने का बहुत सारा जुनून। तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस आइडिया के बारे में आज की इस पोस्ट में।
बिजनेस कंसलटेंट क्या होता है?
Business Consultancy का मतलब होता है किसी छोटे या बड़े बिजनेस को एक्सपर्ट एडवाइस या फिर गाइडेंस देना कि वह अपना बिजनेस को कैसे बढ़ा सकते हैं बिजनेस के प्रॉब्लम्स कैसे सॉल्व कर सकते हैं। और उसके साथ-साथ फाइनेंस, सरकारी कागजाद, मैनेजमेंट etc मे हेल्प करना करना है।
छोटे दुकानदारों की प्रॉब्लम को समझो और बिजनेस बनावों
अगर कोई छोटा दुकानदार है और वह जब किसी CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास Business Consultancy के सर्विसेज के लिए जाता है तो वह आसानी से उनकी हेल्प करते नहीं क्योंकि उनको वहां पर पैसा कम मिलता है और वही जन्म होता है एक बिजनेस अवसर का।
बिजनेस कंसलटेंट की जरूरत क्यों है?
किसी भी छोटे या बड़े दुकानदार को पूछो वह अपना ज्यादातर समय अपने बिजनेस के अपने डेली बिजनेस के कामकाज में लगाना चाहते हैं। वह अपना टाइम सरकारी कागजात बनाने में, जीएसटी भरने में, इनकम टैक्स भरने में नहीं लगाना चाहते क्योंकि इससे उनके बिजनेस की इनकमपर प्रभाव पड़ता है। और इसी वजह से उन्हे जरूरत होती है एक ऐसे व्यक्ति की जो यह सारे कम उनके लिए कर सके।
बिजनेस कंसलटेंट कौन बन सकता है?
- अगर आप एक स्टूडेंट हो और आपने ग्रेजुएशन किया है और आगे की पढ़ाई कर रहे हो तो फ्री टाइम में आप इस Business Idea पर काम कर सकते हैं और एक्स्ट्रा इनकम अपने लिए बना सकते हैं।
- अगर आप एक रिटायर्ड व्यक्ति हो तो आप अपने एक्सपीरियंस के बलबूते पर बिजनेस कंसलटेंसी का काम सुरू कर सकते है।
- अगर आप एक हाउसवाइफ हो तो आप अपने फ्री टाइम में बिजनेस कंसलटेंसी का काम कर सकते हैं और अपने लिए इनकम बना सकते है।
और यह बिजनेस आप घर बैट के बस अपने मोबाईल और लैपटॉप से कर सकते है।
बिजनेस कंसलटेंसी शुरू करने के लिए जरूरी स्किल
- सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी चाहिए
- इनकम टैक्स कैसे भरना है यह आपको पता होना चाहिए
- जीएसटी कैसे भरना है यह आपको आना चाहिए
- बैंक अकाउंट कैसे ओपन करें
- बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले यह आपको पता होना चाहिए
- बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस कहां सेनिकाले यह आपको पता होना चाहिए
- और आपको यह सब जानकारी नहीं है तो आप यूट्यूब और गूगल की मदद से यह सारे स्किल घर बैठे सिख सकते हो।
बिजनेस कंसलटेंसी में आप कितना कमा सकते हो?
कंसल्टेंसी के Business Idea में पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है। शुरू में आप आप जैसे-जैसे क्लाइंट बनाते जाओगे छोटी-मोटी दुकानदारों को अच्छी सर्विस दोगे तो आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। और यह ऐसा बिजनेस है कि हर साल आपको Recurring तरीके से मिलता रहेगा। क्योंकि एक बार अगर आपने किसी बिजनेस से दुकानदार को अच्छी सर्विस दी तो वह हर साल आपसे ही लाइसेंस बनवाएगा या फिर उसे रिनू करवाएगा। लेकीन अगर हम आकड़ों मे बात करे तो हर महिना आप कम से कम 50,000 – 80,000 कमा सकते है। और ज्यादा से ज्यादा कितना कमा सकते है तो उसकी कोई सीमा नहीं है।