Devara Teaser Out : जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का टीज़र आउट; 1 मिनट 20 सेकेंड तक रोंगटे खड़े रह जाएंगे

Devara Teaser Out : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (JR NTR) पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘देवरा’ (Devara) के कारण चर्चा में हैं। घोषणा के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का टीज़र आउट हो गया है। टीज़र में जूनियर एनटीआर (JR NTR) के दबंग अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

जूनियर एनटीआर की फिल्म “देवरा” को दर्शकों में काफी क्रेज है। इस फिल्म में सुपरस्टार एक्शन मोड में नजर आएंगे। दिन-ब-दिन दर्शकों में इस फिल्म की क्रेज बढ़ती जा रही है।

Devara Teaser Out‘देवरा’ टीझर आऊट!

Devara Teaser Out
Devara Teaser Out
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

‘देवरा’ फिल्म का टीज़र अब आउट हो गया है। इस वीडियो में जूनियर एनटीआर के किरदार की झलक देखने को मिल रही है। टीज़र में जूनियर एनटीआर कह रहे हैं, “इस समुद्र ने मछलियों से ज्यादा खून और खंजर देखा है। इसलिए ही इसे ‘लाल समुद्र’ कहा जाता है।”

Devara Teaser Out

“देवरा” के टीज़र में जूनियर एनटीआर एक्शन मोड में दिखाई देंगे। टीज़र रिलीज़ होने से दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। दर्शक अब इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। “देवरा” एक पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन मोड देखने को मिलेगा। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। साथ ही श्रीकांत मेका, टॉम शाइन चाको जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Devara Teaser Outइस दिन रिलीज होगा फिल्म का पहला पार्ट

Devara Teaser Out
Devara Teaser Out

“देवरा” फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम इन पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्माण नंदामुरी कल्याण राम ने किया है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले ‘देवरा’ फिल्म बन रही है। अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म को संगीत दिया है। देवरा एक बिग बजट फिल्म है। इस फिल्म के वीएफएक्स पर 140 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी चर्चा है।

ALSO READ: Naga Chaitanya और Sai Pallavi की फिल्म Thandel का टीज़र हुआ रिलीज़, डायलॉग्स देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे 

ALSO READ: Sukesh Chandrashekhar leaks his private Chat: सुकेश ने लीक की जैकलीन संग वो प्राइवेट चैट! इसमें वह काफी…

ALSO READ: साउथ फिल्म में डेब्यू करेंगी बेबो! केजीएफ फेम यश के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी

Leave a comment