Diwali Offer: Honda Motorcycle ने पेश की अभी तक की सबसे बड़ी छूट, शोरूम के बाहर लगी लंबी कतार 

Diwali Offer Honda Bike: होंडा मोटरसाइकिल इंडिया इस दिवाली अपने बाइक पर धमाका ऑफर लेकर आई है। जिसमें आपको कई तरह की ऑफर्स मिलते है। दीपावली में कुछ ही दिन बचे हैं और लोग अपनी मनपसंद बाइक खरीदने के लिए सही ऑफर की तलाश कर रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम इस पोस्ट में आपको होंडा बाइक पर मिलने वाले 6 बेहतरीन ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। 

  1. Zero down payment
  2. Low interest rates
  3. No Cost EMI
  4. Cashback Discount UP to Rs 5,000
  5. No Hypothecation
  6. Shine 100
Diwali Offer Honda Bike
Diwali Offer Honda Bike

Diwali Offer Honda Bike

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया अपने बाइकों पर ग्राहकों के ध्यान केंद्रित करने के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। इन ऑफर में जीरो डाउन पेमेंट, लो इंटरेस्ट रेट, नो कॉस्ट EMI कोई दृष्टिबंधन नहीं, 5,000 रुपए तक की कैशबैक डिस्काउंट और साइन 100 पर 100 जैसे ऑफर लॉन्च की है। इन सभी ऑफरो के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नजदीकी होंडा शोरूम से संपर्क करें। 

Diwali Offer Honda Bike Discount

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल को अगर आप चुनते हैं तो वह है होंडा एसपी 125 जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च की गई है। इस दीपावली आप इसे जीरो डाउन पेमेंट 6.99% की इंटरेस्ट रेट, नो कॉस्ट EMI, 5,000 रुपए तक की कैशबैक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।  

Diwali Offer Honda Bike EMI Plan

होंडा एसपी की कीमत 99,523 रुपए (ऑन रोड दिल्ली) है। अगर आप डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो इसमें आपको सबसे कम इंटरेस्ट रेट की ऑफर मिलती है जिससे आप इसे मात्र 6.99% की इंटरेस्ट रेट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप इसमें 20,000 रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं। तो इसकी EMI आपको 3,087 रुपए की बनती है। जिसे आप 3 साल के कार्यकाल तक प्रत्येक महीने के तौर पर देकर होंडा एसपी 125 को अपने घर ले जा सकते हैं। 

Diwali Offer Honda Bike
Diwali Offer Honda Bike

Honda SP 125 Specifications

होंडा एसपी 125 एक माइलेजेबल बाइक है जो 123.94cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है। इसमें आपको तीन वेरिएंट और सात रंग विकल्प मिल जाते हैं। इस बाइक का कुल वजन 116 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर की है। क्योंकि यह एक माइलेजेबल बाइक है इसके साथ आपको 65 से 70 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।  

FeaturesDetails
Engine123.94cc single cylinder, air cooled engine
Power Output10.7 bhp @ 7,500 rpm
Torque10.2 Nm @ 6,000 rpm
Transmission5-speed Gearbox
Front SuspensionTelescopic Forks for Smooth Ride Comfort
Rear SuspensionHydraulic Suspension for Enhanced Stability
Braking SystemCBS (Combined Braking System) with Drum and Disc Brake Options for Efficient Braking Performance
MileageApproximately 65-70 km/litre
Weight116 kg
Fuel Tank Capacity11.2 liters
Variants and ColorsAvailable in Three Variants and Seven Color Options
Highlight
Diwali Offer Honda Bike
Diwali Offer Honda Bike

Honda SP 125 Features

होंडा एसपी 125 के फीचर्स सूची में आपको इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी के अलावा इसमें चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट मिल जाते हैं। 

Honda SP 125 Engine

होंडा एसपी 125 को संचालित करने के लिए इसमें 123.94 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.7bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस मोटर को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Honda SP 125 Suspension and brakes

होंडा एसपी 125 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के खाते को करने के लिए इसमें सामने की और टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरह हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सीबीएसई ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम और डिस्क दोनों विकल्पों की सुविधा मिलती है। 

Also Read:- इस दिवाली Royal Enfield Classic 350 का नया लुक आया सामने, मिलता है पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स  

Leave a comment