Diwali Offer Skoda Kushaq को मिला 1.5 लाख रुपए का धमाकेदार छूट, खरीदने की लगी होड़, जल्दी करें 

Diwali Offer Skoda Kushaq: स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी सेडान और एसयूवी दोनों परी बेहतरीन छूट की पेशकश कर रही है। स्कोडा मोटर की तरफ से इस धनतेरस पर स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक़ पर 1.5 लाख रुपए का बेहतरीन छूट दिया जा रहा है। वर्तमान में यह दोनों मॉडल भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है। नीचे इसके ऑफर के साथ एसयूवी के बारे में भी जानकारी दी गई है।  

Diwali Offer Skoda Kushaq

Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

स्कोडा कुशाक़ पर कंपनी की तरफ से 1.5 लाख रुपए का छूट दिया जा रहा है, जिसमें की 25,000 का कॉर्पोरेट छूट और 40,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है। नगद छूट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी स्कोडा डीलरशिप के साथ संपर्क कर सकते हैं।  

Skoda Kushaq price in India  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्कोडा कुशाक़ की कीमत भारतीय बाजार में 10.89 लाख रुपए से 20.01 लाख रुपए एक्स शोरूम है। कुछ समय पहले ही इसे नए एलॉय व्हील्स के साथ बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ संचालित किया गया है।  

Skoda Kushaq Varient and colours  

Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

स्कोडा कुशाक़ को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसमें Active, Ambition और Style वेरिएंट शामिल हैं। इसके अलावा कुछ समय पहले इसे Carlo Edition और Matte Edition में पेश किया गया है। अब इसे एक और Onyx Edition में भी पेश किया गया है, जो की Active ट्रिम पर आधारित हैं।  

इसे कूल 5 मोनोटोन रंग विकल्प में पेश किया जाता हैं। Honey Orange, Tornado Red, Candy White, Carbon Steel और Brilliant Silver शामिल हैं।  

Skoda Kushaq Features list 

सुविधाओं में इसे 10 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट के तौर पर इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और प्रीमियम लेदर सीट मिलता है। इसके अलावा इस सिंगल पेन वॉइस एसिस्ट सनरूफ के साथ आगे की तरफ हवादार सीट और बेहतरीन सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ इल्यूमिनेटेड फुटवेल लाइटिंग मिलता है।  

Skoda Kushaq
features
FeatureHighlight
PricingStarting price reduced for the festive season
Trim LevelsNew base-spec Onyx Plus trim introduced
Exterior ColorsMonte Carlo edition available in two new paint schemes
Seating Configuration5-passenger compact SUV
Cargo Capacity385 liters of cargo space
Powertrain1.5-liter turbocharged petrol engine with cylinder deactivation technology
Key FeaturesWireless phone charging
SafetyUp to six airbags
Competitive SetHyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Maruti Grand Vitara, Volkswagen Taigun, Citroen C3 Aircross, Mahindra Scorpio Classic
Highlight

Skoda Kushaq Safety features  

Skoda Kushaq
safety

सुरक्षा सुविधा में इसे ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ सम्मानित किया गया है। अन्य सुरक्षा अपडेट में इसे ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और रियर व्यू पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा मिलता है।  

Skoda Kushaq Engine  

Skoda Kushaq
engine

बोनट के नीचे से 1.0 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 115 बीएचपी और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 150 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों को सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर अतिरिक्त विकल्प में सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है।  

Skoda Kushaq Mileage  

नीचे कंपनी के द्वारा दावा किया गया माइलेज के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

EngineTransmissionFuel economy (kmpl)
1-litre turbo-petrolMT19.76
1-litre turbo-petrolAT18.09
1.5-litre turbo-petrolMT18.60
1.5-litre turbo-petrolDCT18.86
Mileage  

Skoda Kushaq Rivals  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Grand Vitara, Volkswagen Taigun और Citroen C3 Aircross के साथ होता है।  

ये भी पढ़ें:- Diwali Offer Renault cars देख आप भी खरीदने के लिए हो जाओगे तैयार, जल्दी करें सीमित समय के लिए 

ये भी पढ़ें:- Diwali Offer Skoda Slavia पर 75,000 हजार रुपए की जबर्दस्त छूट, कमाल के फीचर्स और पॉवर के साथ ले जाए घर 

ये भी पढ़ें:- Diwali Offer KTM RC 200 को घर ले जाए मात्र इतने रुपए के डाउन पेमेंट पर

Leave a comment