IND vs AFG: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही है। एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया है। भारत की इस धमाकेदार जीत के हीरो खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे है। हिटमैन ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया है। भारत ने 273 रन के लक्ष्य को सिर्फ 35 ओवर में हासिल कर लिया।

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को हराया 8 विकेट से

IND vs AFG: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही है। एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया है। भारत की इस धमाकेदार जीत के हीरो खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे है। हिटमैन ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया है। भारत ने 273 रन के लक्ष्य को सिर्फ 35 ओवर में हासिल कर लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारतीय कप्तान ने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट लगाए है और दिल्ली की जनता का जमकर मनोरंजन किया है। रोहित की दिल जीत लेने वाली बैटिंग और विराट कोहली के क्लास अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को कुचलते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दूसरी जीत भी दर्ज कर ली है।

अफगानिस्तान उड़ा रोहित के तूफान में

273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी शुरुआत दी थी। हिटमैन पहली ही गेंद से विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और सिर्फ 30 गेंदों पर अर्धशतक जमाया है। भारतीय कप्तान ने इसके बाद अपना विकराल रूप धारण किया और ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 63 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की है।

PAK vs SL: शफीक और मोहम्मद रिजवान की शतकीय पारी,पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराया श्रीलंका को

सबसे तेज शतक हिटमैन का

रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। रोहित ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन की दमदार पारी खेली है। इस इनिंग के दौरान हिटमैन ने 16 चौके और पांच छक्के जमाए है। रोहित और ईशान ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। ईशान 47 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से एक और अर्धशतक निकला और वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।

बुमराह गेंद की चमके से

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनया थे। टीम की ओर से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 और उमरजई ने 69 रन की दमदार पारी खेली। भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके। वहीं, हार्दिक पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किए। भारत की यह विश्व कप 2023 में लगातार दूसरी जीत है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *