IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही थी। 4 रन के स्कोर पर भारत ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला थी। कोहली ने संभलकर खेलते हुए 75 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक की बदौलत कोहली ने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड कर लिए है।

85 रन की पारी खेली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ IND vs AUS

IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया। विराट कोहली ने लाजवाब 85 रन की पारी खेली है। इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत विराट कोहली ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाबी हासिल की है। विराट के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट ने रन चेज करते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

कोहली ने वनडे में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा 5517 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर (5490 रन) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 11,000 रन पूरे किए। ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बने है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वनडे में चेज करते हुए

  • रोहित शर्मा- 3983 रन
  • रिकी पोंटिंग- 4186 रन
  • सचिन तेंदुलकर-5490 रन
  • विराट कोहली-5517 रन

कोहली के नाम दर्ज हुए अन्य रिकॉर्ड

ICC सीमित ओवर (वनडे और टी-20) टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन

  • 1671 – सौरव गांगुली (32)
  • 1707 – युवराज सिंह (62)
  • 2422 – रोहित शर्मा (64)
  • 2719 – सचिन तेंदुलकर (58)
  • 2785 – विराट कोहली (64 पारी)*

वर्ल्ड कप में लक्ष्य कोहली ने बनाए 50+ स्कोर पीछा करते हुए

85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023 (जीत)

66 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2019 (हार)

भारत के पहले मैच में कोहली विश्व कप में

18 बनाम साउथ अफ्रीका साउथेम्प्टन 2019

85 बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2023

100* बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2011

107 बनाम पाकिस्तान एडिलेड 2015

विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर वनडे वर्ल्ड कप में

85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*

100* बनाम BAN, मीरपुर, 2011

107 बनाम PAK, एडिलेड, 2015

वनडे विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

8 – एम अजहरुद्दीन

8- राहुल द्रविड़

8- युवराज सिंह

9- रोहित शर्मा

9- विराट कोहली

21 – सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया ने 1992 के वर्ल्ड के बाद पहली बार विश्व कप में अपना पहला मुकाबला हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन बनाए। भारत ने 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेली है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *