iQOO 12 Gaming Performance: Supercomputing चिप के साथ मिल रहा हैं ये कमाल का फ़ोन, पढ़े पूरी डिटेल्स!

iQOO 12 Gaming Performance: भारतीय मोबाइल मार्किट में आज के समय में आपको कई सारे मोबाइल फ़ोन देखने के लिए मिल जाएंगे, पर आज के जनरेशन के अधिकतर लोग एक ऐसा फ़ोन ढूंढ़ते हैं जिसके अंदर अच्छी गेमिंग परफॉरमेंस देखने के लिए मिले क्योकि समय के साथ मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री भी आगे बढ़ते जा रही हैं।

इसी कारण आज हम आपके लिए भारतीय मोबाइल मार्किट से iQOO 12 मोबाइल फ़ोन की जानकारी लेकर आये हैं, यह फ़ोन iQOO कंपनी द्वारा दिसंबर 2023 में लांच किया गया था पर बहुत ही कम लोगो को इस फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको iQOO 12 Gaming Performance के बारे में बताएँगे कि iQOO के इस फ़ोन में आपको किस तरह की गेमिंग परफॉरमेंस देखने के लिए मिलती हैं। इसके साथ ही हम आपको iQOO 12 Specification के बारे में भी जानकारी देंगे ताकि आपको इस फ़ोन की पूरी डिटेल्स मिल सके।

iQOO 12 Gaming Performance
iQOO 12 Gaming Performance

iQOO 12 Gaming Performance

अगर हम iQOO 12 Gaming Performance के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में आपको बेहद ही कमाल का गेमिंग परफॉरमेंस मिल जाता हैं क्योकि इस फ़ोन की स्पीड बहुत ही अच्छी हैं। अच्छी गेमिंग परफॉरमेंस के लिए इस फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिल जाता हैं जिसके कारण इस फ़ोन में आपको अच्छी परफॉरमेंस मिलती हैं।

इसके साथ आपको iQOO 12 की स्क्रीन में 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता हैं और जिसके कारण इस फ़ोन में हर गेम को खेलने का मज़ा ही अलग हो जाता हैं क्योकि इस रिफ्रेश रेट से कोई भी गेम इस फ़ोन में लैग नहीं करता हैं।

iQOO 12 की सबसे खास बात यह हैं कि इस फ़ोन में आपको Supercomputing Chip भी देखने के लिए मिल जाता हैं, इस Supercomputing Chip की मदद से आप iQOO 12 में हर तरह के गेम को खेलना का मज़ा ले सकते हैं। यह Supercomputing Chip की मदद से iQOO 12 की गेम परफॉरमेंस ओर अधिक बढ़ जाती हैं। आप iQOO 12 पर आसानी से बड़ी गेम्स जैसे – BGMI आदि को अच्छी परफॉरमेंस के साथ खेल सकते हैं।

iQOO 12 Specification

किसी भी फ़ोन को खरीदने से पहले हमे उसके Specification के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। इसलिए iQOO 12 Specification की पूरी डिटेल्स हमने नीचे टेबल द्वारा दिया हुआ हैं, जिसे आप पढ़ सकते हैं।

FeatureSpecification
Display6.78-inch Curved Display
Refresh Rate144Hz
RAM16GB
StorageUp to 512GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Battery5000mAh with 120W Charging Support
Gaming ChipQ1 Super Computing Chip with FPS Resolution
Operating SystemFuntouch OS 14 (based on Android 14)
5G SupportedYes
Camera SetupTriple Camera Setup
Main Lens50MP
Ultrawide Lens50MP
Telephoto Lens64MP
Telephoto Lens Features3x Optical Zoom, 10x Hybrid Zoom, 100x Digital Zoom
Color OptionsBlack and White
iQOO 12 Specification

iQOO 12 Battery

अगर iQOO 12 Battery की बात करें तो कंपनी इस फ़ोन में आपको 5,000 mAh की बैटरी प्रदान करवाती हैं, जिसके कारण इस फ़ोन में आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिल जाता हैं। अगर आप इस फ़ोन में केवल कालिंग करते हैं तो यह फ़ोन फुल बैटरी के साथ आराम से 1 दिन से अधिक बिना बैटरी चार्ज किये चलाया जा सकता हैं।

iQOO 12 Price in India

अब अगर iQOO 12 Price in India के बारे में बात करें तो इसके मार्किट में दो वेरिएंट उपलब्ध हैं। IQOO 12 5G के 12GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है, जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। हालाँकि ऑनलाइन स्टोर पर आपको कई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ iQOO 12 पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता हैं।

VariantRAMStoragePrice (INR)
iQOO 12 5G (12GB/256GB)12GB256GB₹52,999
iQOO 12 5G (16GB/512GB)16GB512GB₹57,999
iQOO 12 Price in India

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको iQOO 12 Gaming Performance के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी iQOO 12 Gaming Performance के बारे में डिटेल मिल सके। ऐसे ही टेक से जुडी जानकारी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

यह आर्टिकल भी पढ़े:

Leave a comment