Laapata Ladies Trailer: आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवी किशन ने लीड रोल किया है। ट्रेलर कॉमेडी और सस्पेंस से भरा हुआ है। यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है? आइये जानते हैं..
Laapata Ladies Trailer: ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है
किरण राव ने सोशल मीडिया पर ‘लापता लेडीज’ फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “घूंघट उठ चुके हैं, ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर आ गया है! BMS ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपनी टिकटें अभी ही प्री-बुक करें।”
AAMIR KHAN – KIRAN RAO – JIO STUDIOS: ‘LAAPATAA LADIES’ TRAILER OUT NOW… 1 MARCH RELEASE… #AamirKhan and #KiranRao reunite after #DhobiGhat… Team #LaapataaLadies – the comedy-drama directed by #KiranRao – drops #LaapataaLadiesTrailer… In *cinemas* 1 March 2024.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2024
🔗:… pic.twitter.com/gVl1u9xWQX
कब रिलीज होगी ‘लापता लेडीज’?
लापता लेडीज फिल्म की कहानी दो नववधुओं के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर की शुरुआत दुल्हन के घर में प्रवेश करने से होती है, लेकिन जब वह घूंघट उठाती है, तो पता चलता है कि वह असली नहीं है। इसके बाद उस नववधू का पति पुलिस स्टेशन में पत्नी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराता है। इस फिल्म में एक्टर रवी किशन ने पुलिस की भूमिका निभाई है और ट्रेलर में उनका दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल रहा है। गुम हुई दुल्हन का पता लगाने के लिए पुलिस क्या-क्या करती है? गुम हुई दुल्हन मिलती है या नहीं? यह सब जानने के लिए दर्शकों को लापता लेडीज फिल्म देखनी होगी। लापता लेडीज फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का देखने को मिल रहा है। लापता लेडीज फिल्म इस साल 1 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी।
Ghunghat uth chuke hai#LaapataaLadies trailer is out!
— T-Series (@TSeries) January 24, 2024
Pre-book your tickets now to avail the BMS offer.@nitanshi_goel @PratibhaRanta #SparshShrivastava @ravikishann @chhaya_kadam #Aamirkhan #KiranRao #JyotiDeshpande @AKPPL_Official @KindlingIndia @jiostudios @bookmyshow… pic.twitter.com/EhsAvTU1m1
‘लापता लेडीज़’ की स्टार कास्ट
बिप्लब गोस्वामी की कहानी पर आधारित ‘लपता लेडीज’ फिल्म 2023 में टोरंटो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) में दिखाई गई थी। ‘लपता लेडीज’ को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस फिल्म में नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव के अलावा प्रतिभा रंता, छाया कदम और रवी किशन की महत्वपूर्ण भूमिकाएँ हैं।
Laapata Ladies Trailer Out: Kiran Rao’s Social Comedy Promises A Hilarious Ride With An Interesting Story!https://t.co/WDKqVfQYzv#laapataaladies #aamirkhan #kiranrao
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) January 24, 2024