Lava Blaze 2 5G: Lava कंपनी ने दमदार फीचर्स और रिंग लाइट डिजाइन सेटअप के साथ आपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze 2 5G को ₹9,999 के कीमत में लॉन्च कर दिया है। Lava के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर हमें कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाता है जो इस फोन को आकर्षक बनाता है। 

Lava के इस स्मार्टफोन पर हमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिलता है। और इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर हमें बैक की तरफ रिंग लाइट डिजाइन के साथ कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो फोन के लुक्स को काफी अच्छा बनाता है। चलिए Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Lava Blaze 2 5G Specification 

Components Specification 
Display Size6.56″ Display, HD+ LCD Display, 2.5D Curved Display, 90Hz Refresh Rate
Processor MediaTek Dimensity 6020
RAM4GB RAM & 6GB RAM 
Storage 64GB,128GB
Rear Camera50MP + 0.08MP
Front Camera13 Megapixel Camera
Operating SystemAndroid 13
Battery 5000mAh Battery With 18 Watt Fast Charging 
Expandable Memory1TB
ChargingType C
4GYes
5GYes
Audio Jack3.5mm
SensorsAccelerometer, Proximity, Magnetometer, Ambient Light
Security Side Fingerprint Sensor, Face Lock
Color Varient Glass Black, Glass Blue & Glass Lavender
SIMDual Sim (5G + 5G), Nano+Nano

Lava Blaze 2 5G Price 

Lava Blaze 2 5G एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, Lava के इस स्मार्टफोन पर हमें 2 वेरिएंट देखने को मिलता है। अगर Lava Blaze 2 5G के कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹9,999 है और वहीं अगर 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन का कीमत ₹10,999 है। 

Lava Blaze 2 5G Display 

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन के Display के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.56″ का HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड डिसप्ले के साथ आता है। अगर इस स्मार्टफोन के रिफ्रेश रेट के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। 

Lava Blaze 2 5G Specification

Lava Blaze 2 5G Processor 

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन काफी दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस 5G स्मार्टफोन पर हमें MediaTek Dimensity 6020 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो 4GB RAM 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इस फोन के स्टोरेज को आप 1TB तक बढ़ा सकते है।

Lava Blaze 2 5G Camera 

Lava Blaze 2 5G Camera

Lava के तरफ से फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन पर बैक की तरफ हमें रिंग लाइट डिजाइन के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिलता है। वहीं यदि फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Lava Blaze 2 5G Unboxing

Lava Blaze 2 5G Battery 

Lava Blaze 2 5G पर हमें दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ दमदार बैटरी देखने को मिलता है, इस स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है जो 18 Watt के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़े –

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *