27 इंच का फुल एचडी आईपीएस पैनल और 100 Hz रिफ्रेश रेट वाला मॉनिटर मात्र इतने में, देखें डीटेल्स

MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor: जब भी हम लोग कंप्यूटर के साथ मॉनिटर सेटअप करते हैं तो दो-तीन चीजों का ध्यान रखते हैं जैसे कि मॉनिटर साइज का रहेगा और किस कंपनी का खरीदना चाहिए कि आपको कम दाम में अच्छी मॉनिटर के साथ अच्छी रिफ्रेश रेट और क्वालिटी भी मिले तो हम आपको बता दें कि अगर आप किसी भी कंपनी का ₹5000 तक नीचे का मॉनिटर खरीदते हैं तो आपको कंपनी बिल्कुल ही अच्छी क्वालिटी नहीं देने वाली है और यदि आप ₹5000 से थोड़े से ऊपर बढ़ते हैं तो आपको अच्छी मॉनिटर्स मिलने शुरू हो जाती है।

MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor
MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor

तो आज मैं इस MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor आर्टिकल में कुछ ऐसे मजेदार MarQ की तरफ से पेश किया गया 22FHDMEQNNXO के बारे में मॉनिटर बताने वाला हूं हम आपको बता दे कि MarQ को फ्लिपकार्ट ने ही पेश किया है इसमें आपको 22 इंच, 24 इंच, और 27 इंच का 3 कंफीग्रेशन मिलने वाला है जिसका मॉडल एयर 2023 है तो आप इस मॉनिटर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post: 128 जीबी स्टोरेज, 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा स्टेबल कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला 5G स्मार्टफोन मात्र इतने में

MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor

MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor: हम आपको बता दें कि तीनों कॉन्फ़िगरेशन की प्राइसिंग में 1,000 से ₹3000 तक की बदलाव होगी और इन बदलाव को मॉनिटर की साइज पर रखा गया है आप जिस भी साइज को मॉनिटर लेना चाहते हो सभी में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक ही रहेंगे केवल साइज में ही बदलाव रहेगी इसके बारे में पूरी डिटेल नीचे डिस्क्राइब किया गया है।

MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor Specifications And Features

MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor Specifications And Features: MarQ की तरफ से पेश किया गया यह मॉनिटर 3 कॉन्फ़िगरेशन में आएगा पहले रहेगा 22 इंच का दूसरा रहेगा 24 इंच का और तीसरा है 27 इंच का आप जो भी खरीदना चाहते हैं उसमें आपको फुल एचडी आईपीएस पैनल मिलने वाला है इसमें स्पीकर मॉनिटर के अंदर ही इनबिल्ट किया गया है जिससे आपको बाहरी कोई भी स्पीकर नहीं लगाना पड़ेगा इस मॉनिटर की रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो इसमें आपको हंड्रेड हर्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है और जहां तक रिस्पांस टाइम की बात की जाए 1ms मिलते हैं, ब्राइटनेस आपको 300 nits मिलता है।

MarQ की इस मॉनिटर में 1920 X 1080 pixels रेजोल्यूशन मिलने वाला है इस मॉनिटर के डिजाइन और कलर्स के बारे में बात किया जाए तो यह मॉनिटर कलर में तो वाइट आपको केवल मिलेगा लेकिन डिजाइन के तौर पर आगे की तरफ फ्लैट स्क्रीन के साथ नीचे की तरफ MarQ का ब्रांडिंग, और पीछे के तरफ आपको प्लगिंगका फीचर्स मिलता है।

MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor
MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor

आपको इस मॉनिटर के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलता है जो कि अगर आपका मॉनिटर खराब हो जाता है तो आप 1 साल तक कंपनी से सुविधा ले सकते हैं ऐसा कंपनी क्लेम करता है और भी बाकी है स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को पढ़ सकते हैं और यदि आप इसे ऑर्डर करना चाहते हैं तो टेबल के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फ्लिपकार्ट से ऑर्डर भी कर सकते हैं।

FeatureDetails
Model Name27FHDMEQNNXO
ColorWhite
Display Size27 inch
Panel TypeIPS Panel
Resolution1920 x 1080 pixels
Screen Resolution TypeFull HD
Maximum Refresh Rate100 Hz (Analog), 100 Hz (Digital)
Response Time1 ms
Brightness300 Nits (2D)
SpeakersYes
Headphone JackYes
Microphone JackYes
Inbuilt SpeakerYes
ConnectivityHDMI
Warranty1 Year Warranty
Covered in WarrantyManufacturing Defects
Not Covered in WarrantyPhysical Damages
Sales Package1 Monitor, Stand, Base, HDMI Cable, Power Adapter, User Manual
Screen Form FactorFlat
Delivery2 Days, Wednesday, Free (if ordered before 5:05 PM)
MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor

दोनों ही सेगमेंट की प्राइसिंग की बात की जाए तो आपको 22 इंच वाला मॉनिटर Rs. 5,999 में मिलेगा, 24 इंच वाला मॉनिटर आपको Rs. 7,299 में मिलेगा और वहीं पर 27 इंच वाला मॉनिटर की बात की जाए तो वह आपको Rs. 8,999 में मिलेगा। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से चेक आउट कर सकते हैं।

Product Link: MarQ by Flipkart 27-Inch Monitor

आपके वेबसाइट के पेज पर आने के लिए धन्यवाद! कृपया इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, और जरूरतमंद लोगों के पास साझा करें, जिन्हें एक कम दामों में अच्छी रिफ्रेश रेट और बड़ी डिस्प्ले वाला मॉनिटर चाहिए। ऐसे ही मजेदार कंटेंट के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज पर भी पहुंचें, ताकि आपको हमारा ताजा न्यूज़ सबसे पहले मिल सके।


Latest Posts:

Leave a comment