Motorola का ये 50MP कैमरा वाला फ़ोन मिल रहा सिर्फ इतने में, पढ़े पूरी डिटेल्स!

Moto Edge 40 Neo Price in India: भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में आपको कई तरह के फ़ोन देखने के लिए मिल जाएंगे, जिनमे से कुछ फ़ोन ऐसे है जो बहुत ही अच्छे बजट में मिलते हैं और जिनके अंदर बेहद ही कमाल के फीचर्स भी होते हैं। पर ऐसे Smartphones के बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी होती हैं।

इसलिए आज हम आपको एक बहुत ही कमाल के बजट के अंदर आने वाले फ़ोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यहाँ पर हम Motorola मोबाइल फ़ोन कंपनी के Moto Edge 40 Neo की बात कर रहे हैं जिसमे आपको 50MP के कैमरा के साथ कई कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Moto Edge 40 Neo Price in India के साथ Moto Edge 40 Neo Specifications के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला कंपनी का ये फ़ोन 21 सितम्बर 2023 को भारत में लांच हुआ था।

Moto Edge 40 Neo Specifications
Moto Edge 40 Neo Specifications

Moto Edge 40 Neo Specifications

मोटोरोला कंपनी के इस शानदार Moto Edge 40 Neo फ़ोन में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) poLED Curved Display मिल जाता हैं जिसके कारण इस फ़ोन को चलाने में यूजर को काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता हैं। इसके आलावा Moto Edge 40 Neo Specifications की पूरी डिटेल हमने नीचे टेबल द्वारा दी हुई हैं।

SpecificationDetails
SIM SlotsDual SIM
Operating SystemAndroid 13
Display6.55-inch poLED curved display, 144Hz refresh rate, FHD+ (1080×2400 pixels)
ProcessorMediaTek Dimensity 7030 SoC, Octa-core, 6nm
RAM/StorageUp to 12GB RAM, Up to 256GB storage
Camera SetupPrimary: 50-megapixel, Ultra-wide-angle: 13-megapixel
Front Camera32-megapixel
5G SupportSupported in India
Connectivity OptionsWi-Fi, Bluetooth 5.3, FM radio, GPS, A-GPS, GLONASS, Galileo, 3.5mm headphone jack, USB Type-C port
Additional FeaturesIP68 rating
Battery5000mAh with 68W wired fast charging support
Moto Edge 40 Neo Specifications

Moto Edge 40 Neo Camera

मार्किट में बहुत सारे लोग अपने नए फ़ोन में एक अच्छा कैमरा ढूंढ़ते हैं और मोटोरोला के इस Moto Edge 40 Neo फ़ोन में आपको एक बेहद ही कमाल का कैमरा मिलता हैं। Moto Edge 40 Neo फ़ोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने के लिए मिल जाएगा।

Moto Edge 40 Neo Camera
Moto Edge 40 Neo Camera

Moto Edge 40 Neo के रियर कैमरा का पहला सेंसर 50MP का हैं, और वही दूसरा सेंसर वाइड एंगल लेंस में 13MP का हैं। इस रियर कैमरा सेटअप के कारण इस फ़ोन में फोटोज की Quality बहुत ही अच्छी आती हैं। अब अगर बात करें इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की तो इसमें आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता हैं, जिसके कारण आपकी सेल्फी की Quality भी बेहद बढ़िया आती हैं।

Moto Edge 40 Neo Processor

Moto Edge 40 Neo Processor
Moto Edge 40 Neo Processor

अब अगर मोटोरोला के इस Moto Edge 40 Neo के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6nm MediaTek Dimensity 7030 SoC का Octa-core प्रोसेसर मिल जाता हैं। इस प्रोसेसर के कारण आप इस फ़ोन में कई सारे काम एक साथ भी करने के सक्षम हो जाते हैं क्योकि ये एक बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर हैं। इसके आल्वा Moto Edge 40 Neo फ़ोन एंड्राइड 13 पर काम करता हैं।

Moto Edge 40 Neo Battery

Moto Edge 40 Neo के बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें आपको 5,000 mAh की बैटरी मिलती हैं जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं, और इसी कारण इस स्मार्टफोन की बैटरी भी बहुत जल्दी चार्ज हो जाती हैं। साथ में आपको इसमें अच्छा बैटरी बैकअप भी मिल जाता हैं।

Moto Edge 40 Neo Price in India

Moto Edge 40 Neo के प्राइस के बारे में बात करे तो इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर ₹22,999 का मिल जाता हैं, जिसमे आपको 5% तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जाता हैं जिसके बाद आप इसका बेस वेरिएंट सिर्फ ₹20,999 में खरीद सकते हैं। वही इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी वाला स्टोरेज वेरिएंट आपको ₹24,999 रुपए का मिल जायेगा।

VariantPrice (Online Shopping Portal)
8GB RAM + 128GB Storage₹22,999 (₹20,999 with bank discount)
12GB RAM + 256GB Storage₹24,999
Moto Edge 40 Neo Price in India

अगर आप 25,000 रुपए तक के बजट में कोई बढ़िया फ़ोन ढूंढ रहे हैं तो मोटोरोला का ये Moto Edge 40 Neo फ़ोन आपके लिए सबसे बढ़िया चॉइस हो सकता हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Moto Edge 40 Neo Price in India के साथ Moto Edge 40 Neo Specifications के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Moto Edge 40 Neo Price in India के बारे में जानकारी हो सके। इस मोबाइल फ़ोन के बारे में अन्य न्यूज़ पोर्टल ने भी जानकारी सांझी की हुई हैं, जिन्हे आप पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Leave a comment