MXmoto M16 Launch – भारत मे पेट्रोल ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की डिमांड कम होती जा रही है और Electric Vehicle की डिमांड जोरों से बढ़ रही है ऐसे में कई सारे EV Brand मार्केट मे आ रहे है और एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स लौंच हो रही है
इसी तरह अब भारत मे सबसे प्रमुख EV मेन्युफेक्चरिंग कम्पनी MXmoto ने इंडियन मार्केट मे अपनी नई लेटेस्ट क्रूजर बाइक MXmoto M16 को लौंच (MXmoto M16 Launch) कर दिया है। ये क्रूजर बाइक काफी आकर्षक है और साथ ही इसके फिचर्स भी काफी शानदार होने वाले है। इसका बैटरी पैक भी आपको खुश कर देगा।
MXmoto M16 Launch
आपको बता दें कि अगर आप ये Electric Cruiser Bike लेते हो (MXmoto M16 Launch) तो आपको 8 साल या 80000 Km चलने की गारंटी मिलेगी। इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक मोटर और कन्ट्रोलर पर भी 3 साल तक की वरंटी शामिल है।
MXmoto M16 Design
MXmoto ने यह दावा किया है कि इस Cruiser Bike की मज़बूत मेटल बॉडी किसी भी तरह की Road Condition पर चलने के लिए काफी है और इसे किसी भी तरह की रोड कंडीशन पर अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें राउंड शेप हेडलेम्प के साथ ही LED लाईटिंग और सिंगल पीस सीट मिलती है जो काफी कॉम्फरटेबल है
M-shape हैंडल बार और इसकी कम्फरटेबल राइडिंग पोजिशन इसको अच्छी क्रुजर बाइक बनाने मे काफी मदद करते है। इन सबके अलावा इस क्रूजर बाइक का डिजाइन अन्य ICE क्रुजर बाइक की याद दिलाता है।
MXmoto M16 Bike के फ्यूल टैंक के नीचे की ओर बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर कंपार्टमेंट मिलता है। इस पर बड़े बड़े अक्षरों मे M16 लिखा हुआ है। साथ ही इसे सिल्वर बैकग्राउंड के साथ इंजन की फील देने की कुछ हद तक कोशिश की गयी है। इस Bike का बीच का हिस्सा पूरी तरह कवर कर दिया गया है और पिलन राइडर्स के लिए ऊँचा बैकरेस्ट दिया गया है।
MXmoto के मैनेजिंग डाईरेक्टर राजेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि “अपने नये M16 मॉडल के साथ हमारा लक्ष्य परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक्स की दुनिया मे खुद को साबित करना है और खुद को लीडर बनाना है।
ALSO READ – New Renault Duster: लुक को देख के हो गए दीवाने, मिलेग बस 10 लाख में
MXmoto M16 Battery & Range
M16 Electric Bike मे 4000 watt का BLDC हब मोटर दी गयी है। जो कि 140NM का टोर्क जनरेट करती है बता दें कि इसमें 80AMP का हाई इफिशिएनसी कंट्रोलर भी दिया गया है। जो कि इसके पावर Output को रिजनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16% तक बढ़ाने का काम करता है।
कम्पनी का यह दावा है कि ये Electric Bike 220km तक रेंज देती है। वहीं इसकी बैटरी को चार्ज होने मे सिर्फ 1.6 यूनिट बिजली की खपत होती है। साथ ही इसकी बैटरी को फूल चार्ज करने के बाद मात्र 3 घण्टे मे चार्ज किया जा सकता है।
MXmoto M16 Features
इसके फिचर्स की बात करे तो इसमें 17 इंच का अलॉय व्हील मिलता है और इसके अलावा कम्पनी ने इसमें एड्जस्टेबल रेसिंग मोटर साईकिल टाइप सेंट्रल शोक ओब्जर्वर भी दिया गया है ये बाइक ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम से लैस है जिसमे Led डायरेक्शन इंडिकेटर भी दिये गए है। जो कि अल्ट्रा सोनिक कन्टिन्युअस वेल्डिंग टेक्नोलोजी के साथ मे आते है।
इसमें स्मार्टफोन को कनेक्ट करने की सुविधा भी दी गयी है। वहीं इन सबके अलावा क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, एंटी स्कीड असिस्ट, ऑन राइड कॉलिंग, ऑन बॉर्ड नेविगेशन, ब्लूटूथ और साउंड सिस्टम जैसे फिचर्स मिलते है।
मात्र 8 रुपये में 220km तक दौड़ेगी
अगर बात करे इसके खर्च की तो यदि आप दिल्ली शहर मे रहते है तो वहाँ 201 से 400 यूनिट बिजली का उपभोग करने पर 4 रुपये से 4.5 रुपये खर्चा आता है अब आपको ये बता दें की यदि अगर आप दिल्ली मे ही रहते है तो इसकी बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए 1.6 यूनिट बिजली खपत होगी। इसलिए इस हिसाब से यदि हम 5 रुपये यूनिट खर्च मानकर चलते है तो 1.6×5 = 8 रुपये का खर्चा आयेगा। और सिर्फ इतने से खर्च मे ही आप 220km तक चला सकते है।
ALSO READ – New Maruti WagonR Facelift देगी प्रीमियम फीचर्स, सुन के उड़ जायेंगे होस
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Which is the No 1 Chapri bike?
Ans. KTM