Realme 12 Plus Launch Date Leak हो गया, अभी जाने स्पेसिफिकेशन

realme 12 plus launch date leak: अगर आप reame के दीवाने है और इनके नए फोन आने के इंतजार में थे तो रियलमी लॉन्च करने जा रहा है अपना Upcoming Smartphone मार्च महीने में, जिसका लॉन्च डेट ट्विटर पर ट्वीट किए है। इस स्मार्टफोन मे दमदार चिपसेट भी दिया गया है। आइए इसके लॉन्च डेट से लेकर Realme 12+5G specification तक जानते है। इस आर्टिकल मे हमारे साथ लास्ट तक बने रहे।

Realme 12+ 5G Specifications

Realme 12+ 5G परफॉर्मेंस

सबसे पहले realme 12+ 5g के परफार्मेंस की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8 (Octa core) मिलते है। इसके 6nm फेब्रिकेशन मिलते है। इसके 6GB रैम LPDDR4X के सपोर्ट के साथ आते है। Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स दिया गया है।

यह भी पढ़े: नथिंग का नया स्मार्टफोन नथिंग फोन 2a को लॉन्च के लिए फ्लिपकार्ट ने किया लिस्ट!

Realme 12+ 5G डिजाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme 12+ 5G की डिजाइन की बात करे तो इसके हाइट 6.42 इंच और width 2.97 इंच एवं 0.31 इंच की थिकनेस मिलती है। इसके वजन की बात करे तो 190 ग्राम के साथ आते है। Realme के इस स्मार्टफोन 2 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जिसका कलर Pioneer Green और Navigator Beige है। इसके स्क्रीन सिक्योरिटी में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज वाला Infinix का स्मार्टफोन हो रहा है लॉन्च!

Realme 12+ 5G डिस्प्ले

Realme 12+ 5G मे 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजुलेशन 1080*2400 pixels मिलते है। इसके पंच होल के साथ बेजेल लेस डिस्प्ले मिलते है। इसके स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 88.15% है। इस डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट 120Hz दिया है।

Realme 12+ 5G कैमरा

इस हैंडसेट में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 8 MP के और 2 मेगापिक्सल के माइक्रो लेंस मिलता है। इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसके फ्रंट में 16MP के सेल्फी कैमरा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: 50 MP कैमरा 8GB RAM वाला Realme का फ़ोन मिल रहा है बस ₹2,024 में

Realme 12+ 5G बैटरी

Realme 12+ 5G मे 5000 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। इसके चार्जर कि बात करे तो 67W के सुपरवुक चार्जर दिया गया है। इसके बैटरी रिमूवल नहीं है।

realme 12 plus launch date leak

कंपनी ने ट्विटर पर ट्वीट कर के बताया है की यह realme 12+ 5G हैंडसेट जल्द लॉन्च होगा। 6 मार्च को 12 बजे लॉन्च करेगा। Realme 12+ 5G के प्राइस की बात करे तो अभी इसकी कंफर्म प्राइस का पता नही चला है। अनुमानित कीमत हो सकती है 17990 रूपये में मिल सकती है या इसके आस पास होंगे।

Leave a comment