100W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है Realme का ये धांसू फोन, कीमत बस इतनी जानें, लॉन्च डेट

Realme GT 5 Pro Launch Date in India: रियलमी स्मार्टफोन, यूजर्स के लिए। अच्छी ख़बर Realme ने अपने नए फ्लैगशिप फोन, Realme GT 5 Pro को चीनी मार्केट में उतार दिया है। इस फोन, को Realme ने कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है। कंपनी ने अपने इस 5G फोन, में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर को यूज किया है। जो की क्वालकॉम का बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर है। अगर आप भी Realme स्मार्टफोन, के दीवाने हैं। तो बने रहिए इस पोस्ट के अंत तक आज के इस सीरीज में आपको Realme GT 5 Pro से जुड़ा सारा जानकारी मिल जायेगा।

Realme GT 5 Pro Launch Date in India

Realme के इस नए स्मार्टफोन, Realme GT 5 Pro के लॉन्च डेट की बात की जाए। तो इस समय ये फोन चीनी मार्केट में पेश हुआ है। Realme कंपनी इस फोन को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है। आपको बता दें फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के मुताबिक ये फोन, 15 मई 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Realme GT 5 Pro Launch Date in India
Realme GT 5 Pro Launch Date in India

Realme GT 5 Pro Specification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme GT 5 Pro लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन 14 के साथ लॉन्च होगा। इस फोन में कई प्रीमियम फीचर उपलब्ध हैं। Realme कंपनी ने इस फोन, 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5400 mAh का बड़ा बैटरी दिया है। इस फोन, के सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए। नीचे टेबल में पढ़िए।

FeatureSpecification
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Display6.78 inches AMOLED
Resolution1264×2780 Px (450 PPI)
Refresh Rate144 Hz
Display TypeBezel-less With Punch-Hole
Rear CameraTriple Camera Setup: 50 MP Wide, 8 MP Ultra-Wide, 50 MP Telephoto (2.7x Optical Zoom)
Rear Camera Video Recording4K @30fps
Front Camera32 MP Wide Angle Lens
Front Camera Video Recording4K @30fps
Battery Capacity5400 mAh
Charging100W Flash Charging; USB Type-C Port
SIM SlotsSIM1: Nano, SIM2: Nano
Network Support5G Supported in India
Storage ExpansionNon-Expandable
DurabilityDust Resistant, Water Resistant
Operating SystemAndroid v14

Realme GT 5 Pro Display

रियलमी के इस नए 5G स्मार्टफोन, Realme GT 5 Pro में आपको डिस्प्ले काफी बढ़िया मिल रहा है। इस फोन, में 6.78 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1264×2780 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (450 PPI) का इसके अलावा 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जायेगा। साथ ही Bezel-less और पंच होल डिस्प्ले स्क्रीन भी मिल रहा है।

Realme GT 5 Pro Display
Realme GT 5 Pro Display

Realme GT 5 Pro Camera

Realme GT 5 Pro में कैमरा सेटअप की बात करें। तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें आपको 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 MP का टेलीफोटो कैमरा 2.7x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल रहा है। इसके अलावा डुअल कलर एलइडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। प्राइमरी कैमरे के द्वारा इस फोन, में 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वहीं आगे की ओर 32 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिसमें 4K @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Realme GT 5 Pro Camera
Realme GT 5 Pro Camera

Realme GT 5 Pro Processor

रियलमी के इस फोन, में आपको अन्य फोन के मुकाबले अच्छे कीमत पर काफी अच्छा प्रोसेसर मिल रहा है। Realme कंपनी ने इस फोन, में Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 को लगाया है। इस फोन में आप हैवी गेमिंग का आनन्द ले सकते हैं। इसमें आपको फोन हैंग या गर्म होने का समस्या देखने को नहीं मिलेगा। साथ ही ये प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Realme GT 5 Pro Processor
Realme GT 5 Pro Processor

Realme GT 5 Pro Battery & Charger

Realme GT 5 Pro में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें आपको 5400 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ देखने को मिल जायेगा। और इस फोन, को चार्ज करने के लिए। 100W का फ्लैश, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। जिसके मदद से ये फोन, मात्र 12 मिनट में 100% चार्ज हो जायेगा। बैटरी बैकअप की बात करें। तो इस फोन, का बैटरी 8 घंटे से लेकर 9 घंटे तक चलता है।

Realme GT 5 Pro Battery & Charger
Realme GT 5 Pro Battery & Charger

Realme GT 5 Pro Price in India

Realme के इस नए स्मार्टफोन, Realme GT 5 Pro के कीमतों के विषय में बात करें। तो इस फोन, का कीमत चीनी मार्केट में 3,399 CN¥ रखा गया है। भारतीय रुपए में इसका कीमत लगभग 40,000 रुपए के आसपास होता है। कई फेमस टेक्नोलॉजी Youtubers के अनुसार ये फोन, भारत में इसी बजट पर लॉन्च हो सकता है।

(Chini Currency)(Indian Currency)
3,399 CN¥₹40,000 Expected

Realme GT 5 Pro Competitors

Realme GT 5 Pro के कंपीटीटर्स की बात करें। तो भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही इसका मुकाबला OnePlus 12, iQOO 12, और Vivo X100 Pro से होगा। ये तीनों स्मार्टफोन, बहुत ही लेटेस्ट हैं और जनवरी में ही लॉन्च हुए हैं। इन तीनों फोन का कीमत Realme GT 5 Pro से थोड़ा ज्यादा है।

आज के इस ख़बर में आपको Realme GT 5 Pro Launch Date in India के बारे में जानकारी बताई गई। उम्मीद है इस ख़बर को पढ़ कर आपको Realme GT 5 Pro Launch Date in India के बारे में सारा जानकारी मिल गया होगा। इस ख़बर को आगे भी शेयर करिए। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। MeraKhabar पर बने रहिए।

Leave a comment