Recover Your Lost Contact: मोबाइल फोन में कोई भी चीज डिलीट होना आम बात है। अगर आपका मोबाइल फोन में सारे कांटेक्ट नंबर डिलीट हो गए तो आप परेशान ना होइए। क्योंकि हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने वाले हैं जिसको आप फॉलो करके 2 मिनट में अपना सारा कांटेक्ट नंबर वापस ला सकते हैं।

एक ऐसा भी जमाना था कि हर घरों में टेलीफोन हुआ करते थे। और लोगों को नंबर्स मुंह जवानी याद रहते थे। लेकिन आज यह मॉडर्न एरा में हर घर में सभी परिवार के पास अपना अलग-अलग मोबाइल फोन होते हैं अलग-अलग नहीं तो फिर हर घर में एक स्मार्टफोन जरूरी होता है जिसमें सारा मोबाइल्स नंबर सेब हो जाते हैं। और इस नए जमाने के टेक्नोलॉजी में यह बहुत आम बात है।
Related Post: Run Internet in Airplane Mode: इस मजेदार ऐप्प से चला पाएंगे एयरप्लेन मूड में मोबाइल
Recover Your Lost Contact
Recover Your Lost Contact: ऐसा हर घरों में होता है, कि बच्चे फोन प्रयोग करते समय हमारे फोन से इंपोर्टेंट डाटा मिटा देते हैं। जिसमें कांटेक्ट नंबर एक बेहद ही इंपॉर्टेंट चीजों में से एक है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है, या आपसे ही किसी तरह आपका कांटेक्ट नंबर डिलीट हो गया है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से कॉन्टैक्ट नंबर्स को रिकवर कर पाएंगे।
Steps to Recover Your Lost Contact

Steps to Recover Your Lost Contact: अगर आप क्रोम, युटुब, और भी सोशल मीडिया चलाते होंगे तो आपके फोन में जीमेल ऐप भी जरूर होगा. आपका डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर गूगल अकाउंट के जरिए आप वापस ला सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल कांटेक्ट ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपने फोन में लॉगिन किया हुआ जीमेल गूगल कांटेक्ट ऐप में लॉगिन कर लेना है।
- लोगिन करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएगा, जिस पर फिक्स एंड मैनेजर का ऑप्शन दिखाई देगा।
- फिक्स एंड मैसेज ऑप्शन पर क्लिक करना है ,क्लिक करने के बाद कांटेक्ट नंबर इंपोर्ट, एक्सपोर्ट और रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा।
- आपको सिंपल रिस्टोर बटन पर क्लिक करना है।
- रिस्टोर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ देर में ही आपका कांटेक्ट नंबर आपका फोन में फिर से सेव हो जाएगा।
Phone Backup to Recover Your Lost Contact

Phone Backup to Recover Your Lost Contact: आप कांटेक्ट नंबर को फोन बैकअप के द्वारा भी वापस ला सकते हैं उसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग खोलना है उसके बाद ऊपर सर्च बार में सर्च करना है बैकअप एंड रीस्टोर।
- बैकअप एंड रीस्टोर का ऑप्शन मिलते ही उस पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना कांटेक्ट नंबर को वापस लाना चाहते हैं या नहीं तो आपको रिस्टोर ऑप्शन को चूज करना है।
- चूज करने के कुछ देर बाद ही आपका सारा कांटेक्ट नंबर आपके मोबाइल में फिर से सेव हो जाएगा।
Third-Party Apps to Recover Your Lost Contact

Third-Party Apps to Recover Your Lost Contact: आप अपने फोन में थर्ड पार्टी एप्स से भी अपने कॉन्टैक्ट्स को वापस ला सकते हैं लेकिन आपको उन्ही एप्स को यूज़ करें, जिससे अच्छी रेटिंग और रिव्यू हो, और जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाए यह रूल्स एप्पल और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही लागू होता है। क्योंकि थर्ड पार्टी ऐप प्रयोग करना आपका फोन के लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि जब भी कांटेक्ट को रिकवर किया जाता है तो एप्स फोन को एनालाइ करते हैं जिससे आपका प्राइवेट डाटा भी उनके हाथ लग सकता है, तो आप जब भी किसी भी तरह का थर्ड पार्टी अप्प्स यूज़ कर रहे हो तो खुद की जिम्मेदारी पर करें।
हमारे पेज पर आने के लिए आपका धन्यवाद! कृपया इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के पास शेयर करें, जिनको यह जरूर हो सकता है और भी ऐसे मजेदार नॉलेज और आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Merakhabar.com पर जरूर पहुंचे।
Latest Posts
- Free Calling Apps Without Recharge: ये मजेदार प्लेस्टोरे की ऐप्प्स से आप फ्री में बात कर पाओगे, जाने पूरी डिटेल्स
- Tricks for Iphone Voice Command: ये है कुछ मजेदार तरीके iphone वालो के लिए जिसे आप बिना चुवे चला पाएंगे फ़ोन
- Toll Plaza Not to Pay Rules: टोल प्लाजा पर नहीं देना पड़ेगा अब से पैसे, देखे पूरी डिटेल्स
- Egg Boiling Device: कौन सी गैजेट से अंडे को परफेक्ट बॉईल करे, जाने डिटेल्स
- Best Gaming Earbuds Under 1000 Rs: सिर्फ 1000 रुपये की कीमत में मिलने वाले ये ईयरबड्स वरदान है गेमर्स के लिए! जाने पुरी डिटेल्स
- Luggage Got Left in the Train: ट्रेन में छूटे सामान को कैसे पाए, अभी देखे डिटेल्स
- कुछ सस्ते गैजेट्स आपके कमरे में जरुरत हो सकती है अभी देखे डिटेल्स