Samsung Galaxy A05s दमदार फीचर्स और 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, इतना है कीमत

Samsung Galaxy A05s: भारत में सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोंस को काफी पसंद किया जाता है, Samsung कंपनी ने दमदार फीचर्स और 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ भारत में आपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05s को लॉन्च कर दिया है। 

इस दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन पर हमें 6GB RAM और साथ ही 128GB स्टोरेज देखने को मिलता है लेकिन अब Samsung कंपनी ने Samsung Galaxy A05s के सस्ते वेरिएंट को भी 4GB RAM वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है। चलिए Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते है। 

Samsung Galaxy A05s Specification 

Components Specification 
Display Size6.7″ Display , HD+ Resolution Display 
Processor Qualcomm Snapdragon 680
RAM4GB RAM & 6GB RAM 
Storage 128GB
Rear Camera50MP + 2MP + 2MP
Front Camera13 Megapixel Camera
Operating SystemAndroid 13 Based On One UI
Battery 5000mAh Battery With 26 Watt Charging 
Samsung Galaxy A05s Specification

Samsung Galaxy A05s Price 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy A05s का यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन लाइट ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। अगर Samsung के इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के कीमत की बात करें तो इस Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन का कीमत ₹13,499 है। वहीं इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की1 कीमत ₹14,999 है। 

Samsung Galaxy A05s Display  

Samsung Galaxy A05s Display  

Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन पर हमें दमदार फीचर्स के साथ काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है, अगर Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.7″ का HD+ रिजॉल्यूशन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलता है। 

Samsung Galaxy A05s Processor 

Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन Samsung के तरफ से आने वाला एक बजट स्मार्टफोन है। अगर Samsung के इस दमदार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें Qualcomm Snapdragon 680 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM 128GB स्टोरेज और 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

Samsung Galaxy A05s Camera 

Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन पर हमें Photography के लिए बैक पर ट्रिपल कैमरे सेटअप देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के बैक कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और बाकी 2MP+ 2MP का दो कैमरा देखने को मिलता है। वहीं यदि फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 13MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Samsung Galaxy A05s Battery

Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें Samsung कंपनी के तरफ से 5000mAh की बैटरी देखने को मिलता है जो की 25 Watt के चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन पर Android 13 का OS देखने को मिलता है, जो One UI 5.1 Core पर काम करता है। 

यह भी पढ़े –

Leave a comment