Samsung Galaxy Fit 3 Price कितनी है? इस डिवाइस के बैटरी लाइफ और 9999 रूपये की वॉच को ऑफर में कितने मिल रहा है? ऑफर निकल न जाए

Samsung Galaxy Fit 3 Price: अगर आप एक स्मार्टवॉच के तलाश में है और आपको समझ नही आ रहा है की ऐसे कौन सी वॉच खरीदे जिसमे अच्छी अच्छी फिटनेस ट्रैकर मिलते है। तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की सैमसंग ने गैलेक्सी फिट 3 स्मार्टवॉच लाया है। जिसका अभी बहुत भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच को आप कहां से खरीदेंगे। आइए जानते है इसके फीचर्स और कीमत को डिटेल्स में।

Samsung Galaxy Fit 3 Price

सैमसंग ने इंडिया में अपनी नई फिटनेस ट्रैकर वॉच गैलेक्सी फिट 3 को लॉन्च किया है। ब्रांड ने इसकी प्राइस 4,999 रुपये मे दे रही है, और इसे तीन कलर विकल्प में आती है इस वॉच के कलर ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड में खरीद सकते है। इसके ऑफर की बात करे तो उसे आप 218.14 रूपये के महीने की EMI मतलब किस्ती पर भी खरीद सकते है और इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट की बात करे तो कोई भी डेबिट कार्ड से फुल भुगतान करने पर आपको 5000 रूपये की इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसपर और भी कई तरह से ऑफर को अप्लाई करने पर इसकी प्राइस में कमी आती है।

यह भी पढ़े: Sony Xperia IV 5G बहुत कम प्राइस मे लॉन्च होगा, अभी देखें स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Fit 3 फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह स्मार्टवॉच एडवांस हेल्थ-मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के सपोर्ट करती है। इस स्मार्टवॉच मे कस्टमर को AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स इसे samsung  के ऑफिशियल साइट और ऑनलाइन और रिटेल ऑफलाइन दुकान से खरीद पाएंगे।

Samsung Galaxy Fit 3 को अल्यूमीनियम बॉडी और 1.6-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ डिज़ाइन किया है, जो पिछले मॉडल के तुलना में 45% चौड़ा दिया है। ग्राहक इसके ज़रिए एक झलक में जानकारी पा सकते हैं।
यह बहुत हल्की और पतली भी है जिसकी वजह से इसका फिट काफी कंफर्ट के साथ रहता है।

इसे भी पढ़े: Realme 12 Plus Launch Date Leak हो गया, अभी जाने स्पेसिफिकेशन

ब्रांड ने कहा कि ग्राहक अपने ट्रैकर को पर्सनलाइज़ भी लेते हैं इसमें पहले दिए गए थीम को सेलेक्ट कर के या अपने मुताबिक कोई भी इमेज बैकग्राउंड में सेट कर के इस स्मार्टवॉच को और भी स्टाइलिश बना सकते है।

इसके सिवा ग्राहक किसी भी समय, कहीं भी 100 से ज़्यादा वर्कआउट को ट्रैक कर पाते है और अपने एक्सरसाइज़ रिकॉर्ड को आसानी से रिव्यू भी कर लेते है।

Samsung Galaxy Fit 3 मे मिलेगी दमदार बैटरी

इस वॉच को चलाने के लिए इसमे 208mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टवॉच मे 13 दिनो तक बैटरी चलने के वादा किया है। Samsung Galaxy Fit 3 मे 5 ATM रेटिंग और IP68-रेटेड वॉटर ​​और डस्ट रेसिस्टेंट मिलता है, जिसका मतलब है कि ग्राहक को पानी या धूल की टेंशन लेने नहीं पड़ेंगे।

ट्रैकर के दाईं ओर एक बटन मिलता है। रिस्टबैंड बदल सकते है और इसे केवल एक क्लिक से तुरंत रिलीज़ कर सकते है samsung galaxy fit3 तीन अलग अलग कलर में आते है, सिल्वर, ग्रे और पिंक गोल्ड में खरीद सकते है।

यह भी पढ़े: कम बजेट लोगों के लिए आया Motorola g04 लाजवाब फिचर्स के साथ

Leave a comment