Skoda Slavia Limited Edition-500 यूनिट के लिमिटेड एडिशन के साथ Launch हुई Skoda Slavia

Skoda Slavia Limited Edition – Skoda अपनी बेहतरीन Car के लिए जानी जाती है क्योंकि इसके Vehicle का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया होता है। हाल ही मे Skoda India ने भारत मे अपना Skoda का लिमिटेड एडिशन लौंच कर दिया है ये Skoda Slavia Style का Limited एडिशन है।

इस एडिशन की किमत भारत मे 19.13 लाख रुपये है जो एक्स शोरूम कीमत है बता दें कि इस मॉडल के सिर्फ 500 यूनिट्स ही सेल किये जायेंगे। Slavia का जो रेगुलर मॉडल है उससे ये ये वाला Style एडिशन कुछ हटके है और इसमें बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए है। ये Style एडिशन सिंगल पावर ट्रेन आपश्न के साथ भी मिलेगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्ती आज हम आपको इस Article के जरिये Skoda Slavia Limited Edition के बारे मे बताने जा रहे है कि इस Limites Slavia एडिशन मे ऐसे कौन कौन से फिचर्स दिये गए है जिस वजह से ये रेगुलर Slavia से अलग होने वाली है। 

Skoda Slavia Limited Edition

Skoda India ने भारतीय Automobile मार्केट मे Slavia नाम से लिमिटेड एडिशन (Skoda Slavia Limited Edition) लौंच किया है जो काफी स्टाईलिश होने वाला है इसके भारत मे मात्र मे 500 यूनिट्स ही बेचे जायेंगे। Skoda Slavia Style एडिशन कम्पनी के टॉप ऑफ द लाईन style वेरियंट पर बेस्ड है। बता दें कि इस लिमिटेड Skoda Slavia की क़ीमत रेगुलर Style वेरियंट से लगभग 30,000 रुपये ज्यादा है। 

Skoda Slavia Engine 

Skoda के लिमिटेड Style एडिशन मे 1.5 लीटर टर्बो Charged पेट्रोल इंजन दिया गया है ये इंजन 150PS की पावर और 250NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड DSG और Dual क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। ये एक फ्रंट Wheel Drive Sedan Car है। ये Sedan Car मात्र 8 सेकंड मे ही 0 से 100kmph तक की रफ्तार पकड़ने मे सक्षम है। 

Skoda Slavia Design

Skoda Slavia के इस लिमिटेड एडिशन का डिजाइन और लुक इसके स्टैंडर्ड वेरियंट् जैसा है Skoda कम्पनी ने अपने इस एडिशन मे dashboard Camera दिये गए है जो कि Volkswagen Taigun Trail एडिशन मे मिलते है। साथ ही Style एडिशन मे पडल लेम्प भी मिलते है। इस नये वेरियंट मे कई सारे सेफ्टी Features भी दिये गए है। 

Skoda Slavia Features

इस Car मे कई फिचर्स दिये गए है जिसमे Dual Dash Camera, Slavia स्कफ प्लेट, और इलेक्ट्रिकटली एड्जस्टेबल एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल है बता दें कि इसमें 3 कलर दिये गए है जिनमे ब्रिलियट सिल्वर, टोर्नेडो रेड, केंडी वाईट कलर शामिल है। 

इन सबके अलावा इसमें ब्लेक रूफ फॉइल के साथ इलेक्ट्रिक सणरूफ, इसके स्टियरिंग व्हील पर एडिशनल बेजिंग, Exclusive B-pilar एडिशन बेजिंग, साथ Skoda लोगो को प्रोजेक्ट करने वाले पडल लेम्प दिये गए है इन सबके अलावा इसमें 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो काफी बेहतरीन है साथ ही सब बुफर्स भी इसमें दिये गए है। 

इस Sedan कार मे 10 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले, सणरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, Auto Climate Control, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ABS के साथ ABD, 6 एयर्बेग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। 

Skoda Slavia price in India

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Slavia की ओवर ऑल प्राइस रेंज 11.52 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये तक है इसमें 1.0 लीटर का TSI इंजन दिया गया है जो 115PS की पावर और 178NM का टॉर्क जनरेट करता है और इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर टर्बो Charged पेट्रोल इंजन का विकल्प आपको मिल जाता है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a comment