Tiger 3 trailer ने मचाया धमाल, ‘आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा’

Tiger 3 trailer out: आज यानी 16 अक्टूबर को टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गई है। ट्रेलर रिलीज होते ही trailer ने मचाया धमाल,’आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा’,

Tiger 3 trailer out: सलमान खान और कटरीना कैफ की फ़िल्म टाइगर 3 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। सलमान खान और कटरीना कैफ, इमरान हाशमी मैन लीड रोले में है। इमरान हाशमी विलन के रूप में नज़र आएगा टाइगर 3 trailer ने मचाया धमाल, यूट्यूब पर 6.1M से ज्यादा व्यूज और 689k से ज्यादा लाइक हो चुका है।

Tiger 3 trailer रिलीज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tiger 3 trailer: ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत एक महिला से होती है, जो कहती सुनाई देती है देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच एक आदमी का फासला है. इसके बाद सलमान खान की धमाकेदार एंट्री होती है. सलमान खान रौंगटे खड़े कर देने वाले बाइक स्टंट करते हुए नजर आते हैं. वहीं सलमान खान का डायलॉग ‘आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

टीजर ने जीता था दिल

इस से पहले tiger 3 का टीजर 27 सितम्बर को रिलीज किया गया था टाइगर 3 के टीजर में सलमान खान के लुक ने फैंस का दिल जीत लिया था इस से पहले टाइगर फ्रेंचाइजी और टाइगर के दूसरे पार्ट में सलमान खान और कटरीना कैफ के कॉमिस्ट्री फैंस को काफ़ी पसंद आये थी एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ एक साथ टाइगर 3 में इस शायद इस बार भी फैंस को इन की कॉमिस्ट्री पसंद आएगी।

Honey Singh Song kalaastar: कलास्टर ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मचाया धमल

इस दिन फिल्म होगी रिलीज

‘टाइगर 3’ की बात करें टाइगर 3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है और टाइगर पहला ऑरिजनल जासूस. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में दिखने वाले हैं. इमरान फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखेंगे. फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

फिल्म की स्टार कास्ट

टाइगर फ्रेंचाइजी पार्ट 1 यानी टाइगर की पहली फिल्म को डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। और दूसरे पार्ट को अब्बास जफर ने बनाया था। और अब टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में है। टाइगर 3 को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

Leave a comment