Top Car Gadgets for Drivers: यदि आपके पास चार पहिये वाला गाड़ी होगा तो आपको ये बात जरूर पता होगा की कितना मुश्किल होता है अपने कार को साफ़ करना, या फिर जब आप गाड़ी में हो और आपको खाना खाना होता है तो पूरी सीट ही गन्दी हो जाती है, कभी ऐसा भी आपके साथ भी जरूर हुवा होगा की आप गाड़ी चला रहे हो और आपको अचानक से नींद आने लग जाये। और भी बहुत सारे प्रोब्लेंस होते है जिसको हम इस Top Car Gadgets for Drivers में गैजेट्स के साथ सलूशन बताएँगे।

हम आपको बता दें की इस आर्टिकल में हम आपको जोभी गैजेट्स को बारे में बताएँगे वो सभी आपको Amazon पर मिलने वाला है जैसे की अगर आपको गाड़ी को धोना है तो उसके लिए आपको बिना कार के अंदर घुसे कार को आप अच्छी तरह से साफ़ कर पाओगे। ऐसे ही और भी गैजेट्स जो आपको प्रोब्लेम्स को आसान बना देगा।
Related: BenQ Idecam S1 Pro Webcam: इस धांसू कैमरे, के आगे DSLR भी फेल कीमत बस इतनी देखें, पूरी डिटेल्स
Top Car Gadgets for Drivers
Gadget | Price | Features |
---|---|---|
Vantro Undercarriage Pressure Washer, water broom. | ₹2,749 | cleans dirt under the car efficiently. facilitates easy cleaning without going to a car washing shop. |
EcoNour Car Steering Wheel Desk, 2 in 1. | ₹786 | acts as a dining table or working table in the car. |
Unique Wireless Car Anti- Sleep Alarm Driver Alertness. | ₹499 | helps prevent accidents due to driver drowsiness. rechargeable and easy to use. |

Vantro Undercarriage Pressure Washer Water Broom
Vantro Undercarriage Pressure Washer Water Broom: ये है कार धोने वाला गैजेट है जिससे आप गाड़ी के निचे की गन्दगी को आराम से साफ कर पाओगे। हमलोग जब बहुत दिनों के बाद गाड़िओ को धोते है तो गाड़ी में बहुत सारा गन्दगी बैठ जाता है जिसको अपने हाथो साफ करना मुश्किल होता है फिर भी हमलोग बाहरी और कार के अंदर की भी सफाई कर लेते है बस चैलेंजिंग होता है कर की निचे वाले भाग को धोने के लिए जिसको बिना कर वाशिंग शॉप पे ले जाये साफ़ नहीं होता है।
लेकिन आप आज से इस गैजेट के माधयम से कार के निचे वाले पार्ट्स को भी आराम से धो पाएंगे। ये गैजेट आपको ₹2,749 रुपये में Amazon पर मिलेगा जोकि आपको बहोत हेल्प करेगा और पैसे बचाएंगे।
EcoNour Car Steering Wheel Desk, 2 in 1
EcoNour Car Steering Wheel Desk 2 in 1: ये गैजेट आपकी कार को गंद होने से बचाएगा। इस गैजेट को आप आसानी से अपने कार की हैंडल में लगा कर आप उसको एक डाइनिंग टेबल या फिर वर्किंग टेबल की तरह आप उसपे आराम से खाना खा सकते हो। या फिर आप उसपे लैपटॉप रख कर काम भी कर सकते हो। एक तरफ आपको डाइनिंग के लिए गलास और प्लेट रखने का आकर भी बनाया हुवा है आप उसको उल्टा उलटने के बाद दूसरे काम भी कर कर पिओगे। ये गैजेट आपको ₹786 रुपये में Amazon पर मिलेगा जोकि आपको बहोत हेल्प करेगा।
Unique Wireless Car Anti-Sleep Alarm Driver Alert System for Drivers
Unique Wireless Car Anti-Sleep Alarm Driver Alertness System for Drivers: ये गैजेट आज इस आर्टिकल सबसे बेहतर होने वाला है क्यों की अगर आपको भी गाड़ी को चलते समाये नींद का अनुभूति होता है या फिर नींद आने लगता है तो आप अलर्ट हो जाये। आपको अगर ड्राइविंग करते समाये सोने से बचाना है तो आप इस मजेदार गैजेट को यूज़ करके एक्सीडेंटल चान्सेस कम कर सकते है। इस को आप मात्र ₹499 में खरीद पाओगे जो की चार्जेबल है, सिम्पली आपको इसे यूज़ करने के लिए कानो के ऊपर लगा लेना है उसके बाद आप जभी सोयेगा ये मजेदार गैजेट में जोर जोर से अलार्म बजने लगेगा।
Realated:180MP का पेरिस्कोप कैमरा और 1TB स्टोरेज वाली Honor Magic6 सीरीज का धाकड़ फ़ोन
Latest Posts:
- Republic Day Sale on Electronics and Gadgets: अभी जाने सेल में कौन से प्रोडक्ट्स सस्ते दाम में मिल रहा है
- Republic Day Sale on Gadgets: इन मजेदार गैजेट्स पर मिल रहा है 50% तक की छूट, जाने पूरी डिटेल्स
- Popular 5G Smartphone जो मिलेंगे केवल 3 से 4 हज़ार रुपया में
- Best Android Periscope Telephoto Camera Mobiles: 1.5 लाख के बजट में Dslr और iPhone को मात देने वाला मोबाइल फ़ोन्स