BSc के बाद करियर के ये सभी बेहतरीन अवसर

Master of Science (MS/MSc) इस कोर्स को आप दो साल में कर सकते है। 

Masters in Computer Application (MCA) ये भी दो साल का होता है इसमें CS को पढ़ाया जाता है 

Master in Information Management (MIM) भी एक अच्छा विकल्प है

MBA एक 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम है। 

B.tech भी कर सकते है जहा आप सॉफ्टवेयर से रिलेटेड पढाई कर सकते है। 

(BEd) काफी लोकप्रिय कोर्स हैं। जो छात्र भविष्य में शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए BEd एक अच्छा विकल्प हैं।