बवाल मचाने आई 'बुलेट-प्रूफ' Tesla Cybertruck, कीमत है इतनी
साइबरट्रक की कीमत 60, (लगभग 50.80 लाख रुपये) से शुरू होगी
इसके 10 लाख यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है |
इसमें स्मूथ सरफेस पर LED लाइटिंग का बखूबी इस्तेमाल देखने को मिलता है |
पूरे केबिन में वायरलेस चार्जिंग, 65W USB-C पोर्ट और 120V/240V पावर आउटलेट के साथ अन्य डिवाइसेज को चार्ज करने के कई विकल्प मिलते हैं |
इलेक्ट्रिक पिकअप आर्मर ग्लास के साथ आता है जो चट्टानों और कठोर मौसम से होने वाले किसी भी तरह के इम्पैक्ट को आसानी से झेल सकता है |
सिंगल मोटर रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट को साल 2025 तक बाजार में उतारा जाएगा. फिलहाल इसके दो वेरिएंट्स को पेश किया गया है |
15 मिनट में बैटरी इतनी चार्ज हो जाएगी कि यूजर को ट्रक से 218 किमी तक की रेंज मिलेगी |
New Kawasaki eliminator 450 :2024 में करेगी धमाल
Learn more