Deepfake एक ऐसी एआई तकनीक है जिसके द्वारा किसी की हुबहु काॅपी बनाया जा सकता है

एआई दिन-प्रतिदिन खतरनाक होते जा रही है जिससे Real और Fake की पहचान करने में मुश्किल हो रही है

हालांकि कुछ बड़ी-बड़ी दिग्गज कम्पनियाँ जैसे की माइक्रोसाॅफ्ट और इंटेल ने Deepfake को पहचानने का सिस्टम बना लिया है

जो कि आम आदमी के लिए अभी Paid है तो आप हमारे इन तरीकों से आसानी से Deepfake को पहचान सकते हैं

फेस और हेयर : Deepfake में Real की अपेक्षा फेस और हेयर को अत्यधिक स्मूथ कर बना दिया जाता  है।

बाॅडी कलर: deepfake में केवल चेहरे को ही चेंज किया जाता बाॅडी को नही तो आप बाॅडी के कलर से भी पहचान कर सकते हो।

आंखों के एक्सप्रेशन: Deepfake में ध्यान से देखने पर पता चल जाता है कि आंखो के एक्सप्रेशन नकली है।

विडियो बैकग्राउंड: ध्यान से देखेंगे तो Deepfake में विडियों का बैकग्राउंड कलर Real की अपेक्षा थोड़ा सा अलग लगता है।