Maruti Suzuki EVX करेगी Tata और Mahindra का पत्ता साफ

भारतीय बाजार में करीबन 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपये एक्स शोरूम होने की आशंका जताई जा रही है।   

अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर के साथ 360 डिग्री कैमरा की उपस्थितियों को भी देख सकते हैं। 

नए डिजाइन किया गया स्टेरिंग व्हील की भी मिलने की उम्मीद है। 

मारुति सुजुकी ईवीएस भारतीय बाजार में 2025 में किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर से 2024 में लॉन्च किए जाने की संभावना है।   

बैट्री पैक फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की रेंज का दावा कर सकती  है |

Renault की गाडियों पर 77,000  का डिस्काउंट की  अनुस्मेंट