New Mahindra Thar 5 Door गजब लूक  साथ होगी लांच

महिंद्रा थार को नए साल की शुरुआत के साथ किसी समय लॉन्च किया जाएगा।  

आगामी 5 डोर थार का मुकाबला Maruti Suzuki Jimny 5 Door और Force Gurkha 5 Door के साथ होने वाला हैं। 

  

कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होकर 16.94 लाख रुपए एक्स शोरूम है। 

वर्तमान थार में फोर बाई फोर वेरिएंट के अंदर 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 152 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  

 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। 

केबिन में हमें प्रीमियम लीटर सेट के साथ डैशबोर्ड लेआउट में कुछ बदलाव आगे और पीछे की यात्रियों के लिए हैंड्रेस्ट और कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा की भी उम्मीद करते हैं। 

थोक के भाव Realme Phone