केवल 25 लोगों को मिलेगी Royal Enfield की नई बाइक
इस बाइक को कंपनी बिक्री के लिए साल 2024 तक लॉन्च करेगी |
इस बाइक के केवल 25 यूनिट्स को तैयार किया है. जिसे लक्की-ड्रा द्वारा ग्राहकों को चुना जाएगा |
इन यूनिट्स की शुरुआती कीमत 4.35 लाख रुपये है |
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि भारत में इस वर्ग में कोई बॉबर-स्टाइल बाइक उपलब्ध नहीं है |
ये इंजन 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है |
इसमें लंबी सीट और मिडल-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जो कि अप-राइट राइडिंग पोजिशन देता है |
New Kawasaki eliminator 450 :2024 में करेगी धमाल
Learn more