TVS Ronin TD special edition अपने लुक से करेगी धमाल

मुकाबला भारतीय बाजार में  Honda CB350 RS होता है।   

गाड़ी की माइलेज की बात करें तो यह 42 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देता है।  

ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की तरफ 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।  

गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस  इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

TVS Ronin ब्रांडिंग के साथ-साथ बाइक की निचले हिस्से को भी काले रंग से रंगा गया है। हेडलैंप बेज़ल को ब्लैक-आउट डिजाइन दिया गया है।  

बाइक वेरिएंट और 7 रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है।  

कीमत 1.73 लाख रुपये एक्स शोरूम   है |

E-SPIRNTO Rapo 100km का रेंज, कीमत 63,999