BYD Seal EV Launch Date In India – भारत मे अब पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की बजाय Electric गाड़ियों का दबदबा होता जा रहा है। और आये दिन किसी न किसी कम्पनी के जरिये Car Launch की जा रही है। अब इंडियन Auto मार्केट मे एक चाईनीज Electric Vehicle बनाने वाली कम्पनी (BYD Seal EV Launch Date) BYD ने अपने लेटेस्ट मॉडल को लौंच कर दिया है।
इलेक्ट्रिक कार का एक सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि इससे किसी भी तरह का कोई पोल्युशन नही होता है और साथ ही इसका मैंटेनेंस भी कम होता है। अब BYD अपनी Car BYD Seal को भी बाजार मे लाने जा रही है। जिसे एक बार फूल चार्ज करने पर 70pKm तक सड़को पर चलाया जा सकेगा।
दोस्तो आज हम इस Article के जरिये BYD Seal EV Launch Date In India के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी देंगे कि इस EV का design, इंटीरियर से लेकर Battery Pack कैसा है।
BYD Seal EV Launch Date In India
भारत के Electric Vehicle मार्केट मे BYD कम्पनी अपने दो मॉडल BYD E6 और Atto 3 को Launch कर चुकी है और अब अपना तीसरा मॉडल BYD SEAL लौंच करने जा रही है। ये EV कम्पनी की और से भारत मे Launch होने वाली तीसरी EV है।
चाईनीज Electric Vehicle बनाने वाली कम्पनी 5 मार्च, 2024 को अपनी लोंग रेंज वाली BYD SEAL को लौंच करने जा रही है। इस EV के बारे मे बताया जा रहा है कि इसे सिर्फ एक बार Charge करने पर 700KM रेंज तक आसानी से चलाया जा सकेगा।
ALSO READ – Skoda Slavia Limited Edition-500 यूनिट के लिमिटेड एडिशन के साथ Launch हुई Skoda Slavia
BYD Seal EV Design
अगर इसके इंटीरियर के बारे मे बात करे तो ये काफी रेडिकल है और काफी सारे फिचर्स से लैस है।
BYD Seal EV Features
इसमें काफी कमाल के फिचर्स दिये गए है ट्रेडमार्क रोटेटिंग 15.6 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पेनोरमिक सनरूफ, 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और इन सबके अलावा स्पोर्ट सीट्स दी गयी है। इसमें पीछे की तरफ सामान रखने के लिए 400 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
आपको बता दें कि BYD Seal EV एक दमदार कार है जो सिर्फ 3.8 सेकंड मे ही 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। और यह 530bhp की पावर जनरेट करने मे सक्षम है।
ALSO READ – Mahindra 5 Door Thar Price In India – अपने क़ातिल लुक और शानदार इंजन के साथ आ रही ये SUV
BYD Seal EV Battery
BYD ने अपनी इस EV को 2023 मे हुए Auto Expo मे लौंच किया था। ये Ev 82.5kwh के बड़े बैटरी पैक के साथ आयेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BYD अपनी गाड़ियों मे काफी ऐफिशियंट ब्लेड बैटरी टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करती है। इस Technology की मदद से बैटरी को हल्का बनाया जा सकता है साथ ही इसकी मदद से रेंज भी काफी हद तक बढ़ाने मे मदद मिलती है।
BYD फ्यूचर Plan
BYD india के पास फिल्हाल ATTO 3 और E6 MPV जैसी कारे है। Global लेवल पर कम्पनी ने कई सारी नई इलेक्ट्रिक कार्स का खुलासा किया है। जिसे भारत मे भी लौंच किया जा सकता है। (BYD Seal EV Launch Date) हालांकि अभी BYD भारत मे अपना डिलरशिप नेटवर्क मज़बूत करने मे लगी है और पुरा ध्यान डीलरशिप पर ही दिया हुआ है।
लेकिन इन सब बातो के बाद भी कम्पनी की EVs की डिमांड भारत मे बनी है और बढ़ती ही जा रही है। अब BYD ने अपनी SEAL SUV को भारत मे लौंच कर दिया है इसके जरिये कम्पनी का पुरा फोकस प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक SUV से कम्पिट करना होगा।
BYD Seal EV Competitor
एक लीक के मुताबिक ये EV Dual Motor Technology से लैस होगी। ये एक Premium Sedan Car होने वाली है जो इसकी क़ीमत के मामले मे Hyundai Ioniq 5 और KIA EV6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से टक्कर लेगी यानी कि EV सेगमेंट मे कम्पिट करेगी। इसी के साथ ये Tesla मॉडल 3 को भी कड़ी टक्कर देगी।साथ ही ये 5 मार्च को भारत के Auto Market मे लौंच होगी तब ही इसकी क़ीमत का खुलासा भी होगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
ALSO READ – New Renault Duster Launch 2024-Renault Duster करेगी वापसी, क़ातिल Look और जबरदस्त फिचर्स कर देंगे दीवाना