CPL 2023 Final: Guyana Amazon Warriors के कप्तान ताहिर ने इतिहास रचा

CPL 2023 Final रविवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया था। ताहिर की कप्तानी में गुयाना अमेजन वॉरियर्स पहली बार चैंपियन बने है। इस बीच अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । ताहिर इस मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर छाए गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Guyana Amazon Warriors Imran Tahir Won CPL 2023 Final: रविवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया था।

अनोखा रिकॉर्ड ताहिर ने किया अपने नाम –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CPL 2023 Final इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने इस सीजन में पहली बार टीम की कप्तानी की थे । ताहिर की कप्तानी में अमेजन वॉरियर्स पहली बार चैंपियन बन गए है। इस बीच अमेजन वॉरियर्स ने अनोखा रिकॉर्ड ताहिर ने किया अपने नाम। ताहिर इस मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर छाए गए हैं।

2019 में पर्पल कैप विजेता –

हर तरफ ताहिर की कप्तानी की तारीफ हो रही है। दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज ने इससे पहले भी कई टी20 लीग में हिस्सा लिया था। वे 2019 और 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2019 में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे।

ताहीर ने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया

CPL 2023 Final इमरान ताहीर (Imran Tahir) ने अब कप्तान एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड अपने भी नाम कर लिया है। ताहिर किसी भी टी20 लीग की ट्रॉफी जीतने वाले सबसे कम उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। ताहीर 44 साल 181 दिन की उम्र में ये ताज अपने नाम कर लिया है। ऐसे में ताहीर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोर दिया है।

टी20 लीग जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

उम्रसाललीगखिलाड़ी
42 साल 181 दिन2023सीपीएल 2023इमरान ताहिर
42 साल 325 दिन2020टी20 ब्लास्टगैरेथ बैटी
41 साल 325 दिन2023आईपीएलएमएस धोनी
41 साल  271 दिन2016पीएसएलमिस्बाह-उल-हक
40 साल 268 दिन2013सीएलराहुल द्रविड़

अमेजन वॉरियर्स टॉप पर रही –

CPL 2023 Final ताहीर की कप्तानी में अमेजन प्वाइंट्स टेबल में 8 मैचों में जीत के साथ टॉप पर रही है। ताहिर सीपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बना गए हैं, ताहीर 6.22 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए। साथ ही फाइनल में नाइट राइडर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए ताहिर ने 2 विकेट अपने नाम भी किए।

अमेजन वॉरियर्स 1 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम किया

CPL 2023 Final अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने उतारा। नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में 10 विकेट गंवाकर केवल 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेजन की टीम 14वें ओवर में ही 1 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया

Leave a comment