Dropshipping बिज़नेस इस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय और प्रचलित बिज़नेस है.अगर आप इंटरनेट पर Dropshipping कैसे Start करें : How to start dropshipping सर्च कर रहे थे तो आपकी सर्च यह पर समाप्त हो गयी क्युकी यह पर हम आपको Dropshipping कैसे Start करें से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे

Dropshipping Kya Hai? (What is dropshipping in Hindi)

Dropshipping आजकल बिजनेस के क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और प्रचलित बिज़नेस है. यह एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जहाँ पर आपको अपने बिज़नेस के लिए स्टोर अथवा दुकान की जरूरत नहीं होती है इसमें आप किसी सप्लायर का प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करते है और सप्लायर प्रोडक्ट को डिलीवर करवाता है जो प्रोडक्ट ख़रीदता है उसके पास और आप कमिशन के रूप अपना प्रॉफिट कमाते है.

Dropshipping कैसे Start करें : How to start dropshipping

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सबसे पहले आप एक या एक से ज्यादा सप्लायर ढूंढिए जो आपको Dropshipping बिज़नेस के लिए प्रोडक्ट देंगे। आप सप्लायर ईकॉमर्स वेबसाइट से ढूंढ़ सकते है आप उनसे प्रोडक्ट की लिस्ट लीजिये अब आप लिस्ट से प्रोडक्ट को चुनिए जो आप बेचना चाहते है स्टार्टिंग में प्रोडक्ट की क्वालिटी और प्राइस का ध्यान रखियेगा।

अब आपको एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा ताकि आप प्रोडक्ट को लिस्टिंग कर सके अथवा आप अपना प्रोडक्ट ईकॉमर्स वेबसाइट पर भी लिस्ट कर सकते है। सभी प्रोडक्ट के लिए आप इमेज , डिस्क्रिप्शन , प्राइस और बहुत सारी चीज ऐड कीजिये। जब आप आर्डर रिसीव कीजियेगा तो आर्डर की सारी डिटेल्स सप्लायर को भेज दीजिये।

इसके बाद सप्लायर प्रोडक्ट को डिलीवर कर देगा। आपको कस्टमर सपोर्ट प्रोवाइड करना होगा जिससे कस्टमर शिपिंग की स्टेटस देख सके। आप सोशल मीडिया का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है और आप बहुत सारे आर्डर कस्टमर से रिसिव कर सकते है।

Dropshipping से आप कितना कमा सकते है ?

Dropshipping से आप कितना कमा सकते है ये बात आपके कई फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे की आपकी मार्केटिंग की क्षमता , कम्पटीशन और कस्टमर बेस। कुछ लोग बहुत अच्छी कमाई कर लेते है लेकिन आप इस बात को कभी मत भूलिए की ये बिज़नेस कम्पटीशन और रिस्क से भरा हुआ है। आप इस बिज़नेस से कितना कमा सकते है ये आपके एफ्फोर्ट्स और बिज़नेस के तरिके पर निर्भर करता है।

How much money is required to start dropshipping?

Dropshipping स्टार्ट करने लिए आपको एक वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी जिसके लिए 3000 रुपये और आप मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग पर जितना खर्च करना चाहते है उतने ही पैसे की जरूरत होती है।

Dropshipping करने के फायदे :- (Advantage of Dropshipping)

  • कम इन्वेस्टमेंट में आप अपना एक बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
  • आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर बहुत सारी प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है।
  • आप इस बिज़नेस को कहि से भी चला/ऑपरेट कर सकते है।
  • इस बिज़नेस को आप बड़े ही आसानी से बढ़ा भी सकते है।
  • प्रोडक्ट की स्टॉक मेंटेनेंस की चिंता से आप मुक्त रहेंगे।
  • इस बिज़नेस को आप अकेले भी कर सकते हो।

Dropshipping करने के नुकसान :- (Disadvantage of Dropshipping)

  • कम कमिशन से प्रॉफिट कमाना थोड़ा मुश्किल होता है।
  • हाई कम्पटीशन की वजह से कस्टमर को लाना मुश्किल हो जाता है।
  • सप्लायर के द्वारा प्रोडक्ट की शिपिंग देर भी हो सकती है।
  • आप प्रोडक्ट क्वालिटी नहीं चेक कर सकते है क्युकी वो सप्लायर के कण्ट्रोल में होता है।
  • सप्लायर के स्टॉक खतम होने के कारन प्रोडक्ट अवेलेबिलिटी की समस्या हो सकती है।
  • कस्टमर सपोर्ट मैनेज करना हो सकता है।

Dropshipping Business Start करने के लिए कुछ Websites:-

  • Shopify
  • Amazon
  • AliExpress
  • Indiamart
  • IndiaFilings
  • Gokartify
  • mini.store

निष्कर्ष (Conclusion)

Dropshipping Business एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिसे आप कम पैसो के साथ अकेले और कही से भी स्टार्ट कर सकते है सिर्फ आपके पास इंटरनेट कनेक्शन अच्छी होनी चाहिए और आपके पास एक ऑनलाइन स्टोर होना चाहिए।

FAQ’s : Dropshipping Business 2023

Dropshipping Business क्या है?

Dropshipping Business आप कम पैसो के साथ अकेले और कही से भी स्टार्ट कर सकते है सिर्फ आपके पास इंटरनेट कनेक्शन अच्छी होनी चाहिए और आपके पास एक ऑनलाइन स्टोर होना चाहिए।

Dropshipping के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

Dropshipping के लिए आपको एक E-commerce website, Supplier, Shipping Partner और marketing/Advertising के लिए कुछ Budget/paiso की जरूरत होती है।

Dropshipping Business में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए?

Dropshipping में सफल हो ने के लिए आपको सप्लायर का चयन सही तरीके से करना होगा। इसके अलावा, आपको अपने कस्टमर को एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए एक अच्छी वेबसाइट बनाना भी जरूरी होगा।

अन्य पोस्ट पढ़ें :-

Jio Today News: 1 साल रिचार्ज की झंझट ख़त्म, मिलेगा 5G बिलकुल फ्री

Vivo V29 Series: 50 MP Selfie कैमरा के साथ मिलेगा सिर्फ 3,999 रुपये में

iPhone 15 Disadvantage: ये सभी कमिया है, इससे अच्छा Android है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *