Infinix Note 30 5G EMI Offers Today in India: Infinix Note 30 5G को केवल 1417 रूपये में कैसे खरीदेंगे? इससे पहले अगर आप की बजट Under 20000 रूपये के हैं तो इसे जरूर पढ़ें। अमेजन पर खत्म हैं…
इस स्मार्टफोन को फ्लिकार्ट पर MRP 19999 रूपये हैं और अमेजन से आप नही खरीद सकते हैं क्योंकि खरीदने वाला बटन नहीं मिलता है। इस पोस्ट मे हम जानेंगे इसके प्राइस, डिस्काउंट, EMI Plan और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं…
Infinix Note 30 5G Price in India
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो अमेजन से पता नही चलता हैं। फ्लिपकार्ट पर इसका MRP 19999 रूपये दिए हैं जिस पर 25% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके डिस्काउंटेड प्राइस 14999 रूपये हो जाते हैं जो की Under 15000 रूपये के सेगमेंट में आते हैं। अगर आप इतने सारे रूपये एक साथ नहीं देना चाहते हैं तो इसका EMI मतलब किस्ती से भी इसे खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसके EMI Plans के बारे में…
Infinix Note 30 5G EMI Offers Today in India
Infinix के यह डिवाइस पर EMI Plans की बात करे तो इसके तीन EMI Plans हैं। एक पर 0 रुपया Down Payment देकर इसे खरीद सकते हैं। जीरो रुपया डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो 2429 रूपये 7 महीने तक रेगुलर भुगतान करना पड़ेगा। जिस पर 0% एनुअल इंट्रेस्ट रेट लगते हैं। इसके सबसे Lowest EMI Plan की बात करे तो इसमें आपको 5668 रूपये डाउन पेमेंट करने पड़ेंगे और 8 महीने तक 1417 रूपये के भुगतान करना होगा।
इसपर भी 0% एनुअल इंट्रेस्ट रेट लगते हैं। तीसरा प्लान की बात करे तो इसके डाउन पेमेंट 3400 रूपये देने होंगे और 8 महीने तक 1700 रूपये हरेक महीने भुगतान करने पड़ेंगे। इसपर भी 0% एनुअल इंट्रेस्ट रेट लगते हैं। EMI से खरीदना हो तो यहां क्लिक करें। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
Infinix Note 30 5G Design
नए फोन Infinix Note 30 5G का डिजाइन शानदार है, यह नए ज़माने का स्मार्टफोन जैसा लगता है। इसके खास बात यह है कि इसके पिछला पैनल पर उंगलियों के निशान आसानी से नहीं दिखते हैं। आकार में यह थोडा बड़ा है, परंतु यह भारी भी नहीं लगता है। स्मार्टफोन का फ्रेम और रियर पॉलीकार्बोनेट का मिलता है जिसकी वजह से यह हल्का है।
Infinix Note 30 5G Display
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। परंतु यह डिस्प्ले AMOLED नहीं है फिर भी डिस्प्ले ब्राइट मिलती है। स्क्रीन के लिए कलर एडजस्ट करने से लेकर आई केयर फीचर भी मिलता है। इसका डिस्प्ले 4K सपोर्ट नहीं देता है। ओवरआल डिस्प्ले बढ़िया है।
Infinix Note 30 5G Camera
फोटो और वीडियो के लिए इस स्मार्टफोन के पीछे में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 108MP + 2MP + AI Lens दिया है जबकि इसके सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। दिन के समय आपको बहुत अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है। आपको अच्छी डिटेल्स नजर आती हैं। परंतु लो लाइट में ली गई फोटो अच्छी रही हैं। वीडियो शूट आप अच्छे से कर पाते हैं।
Infinix Note 30 5G Performance
नए फोन Infinix Note 30 5G मे मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर के साथ 5G कनेक्टिविटी मिलती है। इसके सिम कार्ड ट्रे में 3 स्लॉट्स मिलते हैं। दो नैनो-सिम कार्ड्स और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Infinix Note 30 5G Battery
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फुल चार्ज करने के बाद रेगुलर प्रयोग के दौरान इस स्मार्टफोन की बैटरी 15-16 घन्टे खींच लेती हैं। यह स्मार्टफोन एक घंटे में फुल चार्ज होता है।