Lava Blaze 5G: अभी लावा के स्मार्टफोन पर 39 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की 6500 रूपये होते हैं। अगर आप Best Phone Under 10000 रूपये वाले फोन ढूंढ रहे हैं तो Lava Blaze 5G फोन पर अच्छी खासी छूट मिल रही है, आपके लिए सही अवसर है। आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशन और डिस्काउंट के बारे में डिटेल्स से…

Lava Blaze 5G Design

Lava Blaze 5G फोन के डिजाइन में 6.5 इंच की स्क्रीन मिलती है। स्मार्टफोन की पीछे साइड पर ग्लास बैक डिजाइन मिलता है। इसमें पीछे लगे कैमरे के मॉड्यूल को भी काला और हरा कलर के साथ बहुत अच्छे से डिजाइन मिलता है जिससे यह बहुत हल्का सा उभरा हुआ है। कैमरे मॉड्यूल मे 2 कैमरे सर्कुलर रिंगस में आते हैं तो तीसरा कैमरा नीचे अलग से चकोर (Square) Size में मिलता है। इसके सिवा मॉड्यूल मे एलईडी फ्लैश लाइट गोल साइज में बनी हुई है।

Lava Blaze 5G Performance

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

परफार्मेंस की बात करे तो ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ पेश करा है। मुझे स्मार्टफोन को इस चिपसेट के साथ प्रयोग करने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। स्मार्टफोन मे हैंग की भी प्रोब्लम का सामना नहीं करना पड़ता है। इस स्मार्टफोन मे 4GB की मूल रैम के साथ 3GB की वर्चुअल रैम भी दी गई है। स्टोरेज की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन मे 1TB तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी का भी ऑप्शन मिलता है।

Lava Blaze 5G Display

डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। ब्रांड ने स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है। इस रिफ्रेश रेट के साथ स्मार्टफोन बेहद स्मूथ काम करता है। लावा के इस स्मार्टफोन मे अपनी प्राइस के मुताबिक अच्छा डिस्प्ले देता है।

Lava Blaze 5G Camera

कैमरा की बात करे तो lava के इस फोन मे 50MP का ट्रिपल AI कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके सिवा स्मार्टफोन से सेल्फ़ी भी अच्छी खासी खींच जाती है।

शानदार ऑफर! IQoo Z6 Lite MRP से ₹8000 सस्ते में, जबरदस्त है स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze 5G Battery

बैटरी की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन 15W की चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिलता है। बसरते ब्रांड स्मार्टफोन के साथ 12W का चार्जर देती है। इससे भी यह स्मार्टफोन 3 घंटे से काम मे ही फुल चार्ज होता है। स्मार्टफोन की बैटरी दिन भर निकल लेती है। आइए अब lava Blaze 5G की कीमत और डिस्काउंट की बात करते हैं…

Lava Blaze 5G Price in India

यह फोन अमेजन इंडिया पर लिमिटेड टाइम डील के तहत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 16499 रूपये दिए हैं। यह फोन 2 कलर ऑप्शन में आता है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 16349 रूपये दिए है वहीं इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 14999 रूपये दिए हैं। अब आइए इस पाटिल रहे डिस्काउंट  ऑफर की बात करते हैं…

Lava Blaze 5G Exchange Offers

इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 41% डिस्काउंट मिल रहा है जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 8799 रूपये हो जाते हैं। इसके Exchange Offers की बात करे तो आपके पुराने स्मार्टफोन के कंडीशन, बैंड और ब्रांड पर निर्भर करता है अगर इसके क्राइटेरिया को पूरा करता है तो इसपर 8350 रूपये तक ऑफ मिलेगा। इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट पर 40% डिस्काउंट मिल रहा है जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 9799 रूपये रही जाती है।

इसपर भी एक्सचेंज ऑफर्स के लिए वही नियम है लेकिन इसपर 9250 रूपये तक का ऑफ मिलेगा। वहीं 8GB रैम वाले वेरिएंट पर 41% डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 9799 रूपये हो जाते हैं। यहां भी एक्सचेंज के लिए वही सब है एक्सचेंज प्राइस भी वही है जो 6GB वेरिएंट वाले है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *