Moto e13: 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला यह दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन मात्र ₹7499 में

Moto e13 Smartphone: भारत में Motorola कंपनी के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है। अगर आपका बजट मात्र ₹8000 है और आप एक दमदार बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको Motorola के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 8 हजार रुपए से भी कम है।

आज हम Motorola के जिस दमदार फीचर्स वाले Budget Smartphone की बात कर रहे है वह Moto E13 स्मार्टफोन है। Moto E13 के इस बजट स्मार्टफोन पर आपको 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है जो की आपको इस बजट में किसी भी स्मार्टफोन पर देखने को नहीं मिलता है। चलिए Moto E13 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

Moto e13 Specifications

Components Specification 
Display Size6.5″ LCD Display 60Hz Refresh Rate
Processor Unisock T606 
RAM8GB RAM 
Storage 128GB
Rear Camera13MP
Front Camera5MP Camera
Battery 5000mAh Battery With Type C Charging Port 
4GYes
Price ₹7,499/-

Moto e13 Display 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Moto e13 के इस बजट स्मार्टफोन पर आपको Motorola कंपनी के तरफ से 6.5” का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, को 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है अगर डिस्प्ले रिजॉल्यूशन की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन पर एचडी प्लस रिजोल्शन मिलता है।

Moto e13 Processor 

Moto e13 के इस दमदार स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की अगर हम बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन पर मोटोरोला की तरफ से Unisock T606 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो 8GB RAM और साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। आप इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए एक्सपैंड कर सकते है। 

Motorola E13 Price

Moto e13 Camera

Moto e13 के इस स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी के लिए बैक पर 13MP का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है जो LED फ्लैश के साथ आता है। दूसरी तरफ यदि इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

Moto e13 Battery

Moto e13 स्मार्टफोन के दमदार Battery के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है, जो 10 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट के बारे में बताएं तो आपको टाइप सी पोर्ट देखने को मिलता है। 

Moto e13 Price 

Moto e13 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹7,499 है। Moto e13 के इस दमदार बजट स्मार्टफोन को आप Motorola के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के साथ Flipkart के वेबसाइट से भी आसानी से खरीद सकते है।

Moto e13 Review In Hindi

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े –

    Leave a comment