Narzo 70 Pro 5G Launch Date: रियलमी ब्रांड अपने Narzo Series मे नया डिवाइस लाने जा रही है। कम्पनी का लेटेस्ट और एडवांस स्मार्टफोन Narzo 70 Pro 5G मार्च 19 को भारत में लॉन्च होंगे। स्मार्टफोन की लॉन्च डेट घोषणा करने के साथ ही ब्रांड ने इसकी फोटो व कुछ अहम फीचर्स भी दिए हैं, आइए जानते है इसके Narzo स्मार्टफोन के डिटेल्स के बारे में। बता दें ​कि इस स्मार्टफोन में Sony IMX890 OIS Camera मिलेंगे।

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date

ब्रांड ने ऑफिशियल घोषणा करके बताया है कि आने वाली 19 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च ईवेंट का आयोजन करेगी। जिसके मंच से नया Narzo Smartphone Narzo 70 Pro 5G इंडियन बाजार में लांच होगा। यह लॉन्च 19 मार्च की दोपहर 12 बजे शुरू होने वाला है जिसे कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ ही शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर भी लाइव देखा जायेगा।

Air Gestures Feature

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस पोस्ट के टाइटल में हमने AI Gesture की बात करी है, वह इस स्मार्टफोन की बड़ी यूएसपी है। बता दें कि AI Gesture एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके सहायता से आप स्मार्टफोन के बिना छुए या पकड़े ही उसकी स्क्रीन व ऐप्स को कंट्रोल कर सकते हैं।

अगर आपके हाथ गीले है या गंदे हो गए है, तो उस कंडीशन में सिर्फ उंगुली तथा हथेली को हिला कर ही स्मार्टफोन को कमांड दे सकते हैं। ऐप्स खोलना-बंद करना, स्क्रीन स्क्रॉलिंग, स्क्रीनशॉट, होम पेज एक्सेस जैसे काम सिर्फ इशारों से कर सकते हैं। इसमें रेनवाटर स्मार्ट टच भी मिलते है। इस फोन के डिटेल्स में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर के जान सकते हैं।

Narzo 60 Pro 5G Specifications in Hindi

Narzo 60 Pro 5G Price in India

इस Realme स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज को 23999 रूपये में लॉन्च हुआ था। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26999 रुपये और 12GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29999 रुपये दिए है। उम्मीद कर सकते है Upcoming Phone Narzo 70 Pro 5G भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जायेगा।

Narzo 60 Pro 5G Display

Realme Narzo 60 Pro 5G स्मार्टफोन मे 2412×1080 पिक्सल्स रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की FullHD+ डिस्प्ले मिलती है। यह कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1260Hz टच सेपलिंग रेट मिलता है, 2160 पीडब्ल्यू डिमिंग और 9500 nits ब्राइटनेस जैसे फीचर्स सपोर्ट मिलता है। इसपर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Realme Narzo 60 Pro 5G Processor

Realme Narzo 60 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 आक्टाकोर चिपसेट सपोर्ट मिलता है। यह चिपसेट भी 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हुआ है तथा 2.6 GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए रियलमी स्मार्टफोन मे माली-जी68 जीपीयू मिलता है।

Realme Narzo 60 Pro 5G Camera

Narzo 60 Pro 5G मे फोटो खींचने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसके पिछला पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 100 MP का प्राइमरी लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 MP पोर्टरेट सेंसर दिया गया है। यह कैमरा ओआईएस और इन-सेंसर ज़ूम टेक्नोलॉजी से लैस किया हुआ है। इसके फ्रंट पैनल पर 16MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

Narzo 60 Pro 5G Battery

Realme Narzo 60 Pro 5G स्मार्टफोन 5000 माह की बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन मे 67 W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलता है जो ब्रांड के अनुसार बैटरी को 8 मिनट मे 0% से 50% तक और 47 मिनट मे 100 % तक फुल चार्ज कर देती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *