Nokia C32 EMI Per Month

Nokia C32 EMI Per Month: अगर आप नोकिया फोन के दीवाने है तो आपके लिए नोकिया ब्रांड ने Best Phone Under 1500 रूपये में इसे खरीद सकते है। आइए इस Nokia C32 फोन के स्पेसिफिकेशन और ऑफर को डेटेल्स मे जानते है। इस आर्टिकल हमारे लास्ट तक बने रहे।

Nokia ने अपना फोन Nokia C32 Under 10000 रूपये के सेगमेंट में  लाया है। स्मार्टफोन के डिजाइन, बड़ा डिस्प्ले और लंबी बैटरी इसके सबसे खास फीचर्स बताया जा रहा है।

Nokia C32 Price in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Nokia C32 India Price ₹8,999 से कम है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की India Price 9,499 रुपये है।

यह भी पढ़े: 256GB स्टोरेज वाला Redmi 12 5G मात्र ₹1650 मे, जाने स्पेसिफिएक्शन और ऑफर

Nokia C32 EMI Per Month Down Payment

अब Nokia C32 EMI Per Month Down Payment की बात करे तो इसमें 0 रुपया डाउन पेमेंट में भी खरीद सकते है। इसके सबसे lowest EMI प्लान 2400 रूपये की डाउन पेमेंट के साथ  800 रूपये हरेक माह के EMI 7 महीने तक देकर आप इसे अपना बना सकते है। यह 4GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर वैलिड है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप यहां दबा कर इस अपना बना सकते है।

Nokia C32: डिजाइन

Nokia ने डिजाइन के मामले मे यह स्मार्टफोन पर काफी अच्छा काम किया है। Nokia C32 बजट स्मार्टफोन नहीं बल्कि प्रीमियम फोन का लुक देता है। डिजाइन मे यह स्मार्टफोन शानदार लगता है। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक ड्यूरेबल ग्लास से कर्व्ड किया है। इसके फ्रेम में मेटैलिक फिनिश मिलती है। स्मार्टफोन में IP52 रेटिंग मिलती है।

यह स्मार्टफोन को डस्ट और स्प्लैश से बचा सकते है। यह स्मार्टफोन 3 कलर बीच पिंक, मिंट और चारकोल में उपलब्ध किया है। स्मार्टफोन के राइट मे वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलता है, बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट रीडर के साथ मौजूद किया है। लेफ्ट में सिम ट्रे मिलती है जो 2 नैनो सिम होल्ड करता है। स्मार्टफोन के नीचे मे यूएसबी-सी और 3.5mm हैडफोन जैक मिलती है।

Nokia C32: डिस्प्ले

स्मार्टफोन बड़ी 6.5 इंच की स्क्रीन देता है। स्मार्टफोन मे 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन बहुत फास्ट या चमकीला नहीं है और इसके रिफ्रेश रेट 60Hz दिया गया है।

इसे भी पढ़े: OnePlus 10R 5G को सिर्फ Under 2000 रूपये के कीमत में खरीदें, अभी जाने खासियत

Nokia C32: परफॉरमेंस

डिवाइस मे यूनिसोक SC9863A1 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसमे एप्स रन की जा सकती हैं। म्यूजिक स्ट्रीमिंग, यूट्यूब वीडियोज देखने जैसे काम कर सकते हो। Nokia C32 कोई फ्लैगशिप लेवल  स्मार्टफोन नहीं है। यह एक बेस वेरिएंट स्मार्टफोन है और वैसा ही काम कर लेता है।

Nokia C32: कैमरा

Nokia C32 का कैमरा ठीक है परंतु बेहतरीन नहीं है। इसके पिछले पैनल पर 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। परंतु रोजाना की सोशल मीडिया फोटोज के लिए यह स्मार्टफोन सही है। दिन की लाइट मे 1080p पर करी गई वीडियो भी ठीक ठाक क्वालिटी देती है।

Disclaimer: यह पोस्ट पब्लिश करते समय तक इसकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं देख गया है। यह ऑफर लिमिट समय तक है आगे इसके कीमत में कोई भी बदलाव होता है तो इसकी जवाब देही ऑथर नही होगा।

यह भी पढ़े: Poco C51 ने 50 प्रतिशत तक कम किया कीमत, सिर्फ 176 रूपये के मिल रहा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *