Oppo A78 5G EMI Per Month: Oppo फोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर 17999 रूपये में OPPO A78 5G Phone दिया जा रहा है। इस 5G Phone को 1500 रूपये में कैसे खरीद सकते हैं? आइए जानते हैं।

अगर आपकी बजट Best Phone Under 20000 रूपये वाले सेगमेंट में आते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं और इस फोन पर एक बढ़िया EMI प्लान के तहत सिर्फ 1500 रूपये देकर अपना बना सकते हैं। अब आइए इस पोस्ट मे आप क्या क्या जानोगे उसे बताते हैं; इस पोस्ट मे इसके प्राइस, डिस्काउंट, EMI प्लान और इसके गजब के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानोगे, तो हमारे साथ लास्ट तक इस आर्टिकल मे जुड़े रहे…

OPPO A78 5G Price in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Oppo के इस फोन पर अमेजन पर MRP 21999 रूपये है जिसपर 18% के डिस्काउंट दिया जा रहे हैं। अमेजन पर इसके डिस्काउंटेड प्राइस की बात करे तो यह आपके बजट Under 20000 रूपये में आ जाते हैं। इसकी एक्चुअल प्राइस 17999 रूपये रह जाती है। अगर आप इतने रुपए नही देना चाहते हैं तो 1500 रूपये में भी इसे खरीद सकते हैं तो आइए जानते हैं 1500 रूपये में कैसे खरीदें?

Oppo A78 5G EMI Per Month Kaise Le

इस फोन को EMI मतलब किस्ती पर कहां से ले? सबसे Lowest EMI Plan क्या है? आइए जानते हैं। अगर आप 1500 रूपये की EMI के तहत इसे खरीदना चाहते हैं तो आप Bajaj Mall india के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके जीरो रूपये डाउन पेमेंट के साथ खरीदना चाहते हैं तो आपको हरेक माह 3000 रूपये 6 महीने तक देने होंगे जिसका एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% है।

इसके सबसे Lowest EMI प्लान 1500 रूपये के हैं जो 6 महीने तक देने पड़ेंगे। इसपर आपको Down Payments 6000 रूपये देने होंगे। इसपर टोटल 5 EMI plans मिल रहे हैं। 2 तो हमने बता दिया बाकी और जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर के इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। अब आइए इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं…

OPPO A78 5G Design

Oppo A78 5G के साथ नया और ट्रेंडी डिजाइन दिया गया है। इसका डिजाइन प्रीमियम जैसा लगता है। पहली झलक मे Oppo A78 5G बहुत बढ़िया दिखता है। फोन में मेटल बॉडी डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन के साथ कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर पॉलिश रिंग और पीछे साइड पर लाइट्स के शानदार पैटर्न दिए हैं। पीछे की तरफ मैट फिनिश डिजाइन मिलता है और इस पर स्क्रैच और फिंगरप्रिंट भी नहीं दिखते हैं।

Oppo A78 5G Performance

ओप्पो के लेटेस्ट 5G Phone में 7nm वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन दिन के सभी काम अच्छे से कर लेता है। डाइमेंशन 700 5G प्रोसेसर को 20000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा प्रोसेसर मानते है और इसका परफॉरमेंस भी अच्छा है। स्मार्टफोन के साथ आप थोड़ी बहुत गेम खेल सकते हैं।

Oppo A78 5G Camera

Oppo A78 5G के कैमरा सेटअप की बात करे तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, जो  f/1.8 अपर्चर के साथ मिलता है। स्मार्टफोन में सेकेंडरी कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है, इसके साथ f/2.4 अपर्चर दिया गया है। पिछले कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरे के साथ नाइट वीडियो और फोटो, पोर्ट्रेट, एक्स्ट्रा एचडी, पैनोरमा, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, स्टिकर, टेक्स्ट स्कैनर और गूगल लेंस का सपोर्ट दिया गया है। 

OPPO A78 5G Battery

Oppo A78 5G मे 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर ब्रांड का दावा है कि स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 23 घंटे तक खींचता है। Oppo A78 5G को 0% से 100% तक चार्ज में 80 से 90 मिनट का वक्त लेता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *