Poco C55 यह स्मार्टफोन पर अभी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप एक सस्ता टिकाउ या पोको फोन के दीवाने हैं। तो इस फोन को आधी कीमत में खरीद सकते हैं।

यह Poco के स्मार्टफोन हाई परफोर्मेंस प्रोसेसर मिलता है। शानदार है डिजाइन और भी बहुत कुछ, इस फोन पर अमेजन के माध्यम से खरीद सकते है। आइए जानते हैं इसके प्राइस इन इंडिया, डिस्काउंट ऑफर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में, हमारे साथ इस आर्टिकल मे लास्ट तक जुड़े रहे।

Poco C55 Price in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Poco C55 पर अभी अमेजन पर भारी छुट मिल रही है। इस डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में आते हैं। यह दो वेरिएंट मे उपलब्ध है। इसके डिस्काउंट ऑफर्स कलर के मुताबिक अलग अलग है। आइए जानते हैं इसके प्राइस के बारे में, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वाले वेरिएंट के MRP अमेजन पर  11999 रूपये हैं जो की कुल ब्लू और पावर ब्लैक कलर में इस वेरिएंट पर नहीं मिलते हैं। इस वेरिएंट पर सिर्फ फॉरेस्ट ग्रीन कलर मिलते हैं।

कुल ब्लू कलर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज पर उपलब्ध है। जिसपर लिमिटेड टाइम डील के ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इस वेरिएंट में सिर्फ यही कलर उपलब्ध है। जिसका MRP 13999 रूपये है। इसका फॉरेस्ट ग्रीन कलर पर 12999 रूपये MRP है। पावर ब्लैक पर 13999 रूपये के MRP है। आइए जानते हैं इसके डिस्काउंट के बारे में

Poco C55 Discount Offer Today & Exchange Offer

यह डिवाइस अमेजन पर बहुत ज्यादा कंफ्यूज डिस्काउंट के मामले में करता है। अगर आपको इसे अपने तरीके से जानना है तो अमेजन के इस लिंक पर क्लिक कर के अपने हिसाब से जान सकते हैं। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन जो सिर्फ फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध है। जिसपर 50% के डिस्काउंट मिल रहे है। जो की 6000 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंट प्राइस 5999 रूपये है। इसपर बैंक ऑफर के तहत 850 रूपये तक की बचत कर सकते हैं। इस वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर मे 5650 रूपये तक की बचत कर सकते हैं।

6GB रैम और 128GB स्टोरेज पर कुल ब्लू कलर में बिना ऑफर के इसपर 39% के डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 8500 रूपये हैं। फॉरेस्ट ग्रीन कलर पर 39% के डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 7880 रूपये हैं। पावर ब्लैक कलर ऑप्शन पर 45% के डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 7690 रूपये हैं। ध्यान रहे तीनो कलर पर बिना ऑफर के मिल रहे हैं। इसी वेरिएंट पर ऑफर के साथ सिर्फ एक कलर पर जो को लिमिटेड टाइम डील ऑफर मिल रहा है। उसपर 54% के डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 6499 रूपये हैं। आइए जानते हैं इसके स्पेसिटिकेशंस के बारे में…

Poco C55 Design

यह लेदर फिनिश के साथ मिलता है जो देखने मे इसे बहुत प्रीमियम लुक मिलता है। स्मार्टफोन का बैक स्क्रैच रेजिस्टेंट और इसमे फिंगरप्रिंट की समस्या नहीं मिलती है। यह फोन बहुत हल्का भी हैं। जिससे इसे लंबे समय तक प्रयोग कर सकते है। फोन का बहुत पतला भी है। यह ग्लास पैटर्न में मिलता है।

POCO C55 Display

POCO C55 मे HD+ रेजोल्यूशन वाला 6.71 इंच का डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता  है। चंकी बेजल्स और स्टैंडर्ड 60hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट देता है। यह डिवाइस वाइडवाइन L3 सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि यह केवल नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से 480p रेजोल्यूशन पर SD विडियोज देख सकते है।

POCO C55 Processor

POCO C55 MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है और यह 4GB / 6GB RAM और 64GB / 128GB स्टोरेज में आता है। POCO C55 Android 12 पर आधारित है, जिसमें MIUI 13 है। ओईएम ने हैंडसेट के लिए MIUI 14 अपडेट देने का वादा किया है। POCO C55 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन मे डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट, ब्लूटूथ, 4G LTE और डुअल सिम स्टैंडबाय शामिल किया गया हैं

POCO C55 Camera

कैमरा फीचर्स की बात करें तो POCO C55 मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का मेन सेंसर है और 0.8MP डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। इसमें कोई ऑटो एचडीआर नहीं मिलता है, सनलाइट में पोर्ट्रेट मोड अच्छा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन मे 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है

POCO C55 Battery

POCO C55 मे 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। फोन को चार्ज करने में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है। फोन को चार्ज करने का समय बहुत ज्यादा है।  बैटरी बैकअप बहुत अच्छे से चलता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *