Poco C65 Specifications – Poco कंपनी ने दमदार फीचर्स और 50 मेगापिक्सल के Triple AI कैमरा के साथ C सीरीज के नए स्मार्टफोन Poco C65 स्मार्टफोन को मार्केट में काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च कर दिया है। Poco C65 एक बजट स्मार्टफोन है, जो 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में आता है।
Poco C65 स्मार्टफोन पर हमें 50MP के AI ट्रिपल कैमरा के साथ 8GB RAM और साथ ही 256GB तक स्टोरेज देखने को मिलता है। Poco C65 स्मार्टफोन के बारे में बताएं तो ये Poco C55 का अपग्रेडेड मॉडल है जो अभी Globally लॉन्च हुआ है और जल्द ही इस भारत में भी लॉन्च किया जीएगा।
Poco C65 Specification
Poco C65 स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन है, लेकिन इस स्मार्टफोन पर हमें कई दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते है। अगर इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें MediaTek Helio G85 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलता है जो 6GB RAM 128GB स्टोरेज और 8GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। आप वर्चुअल तरीके से इस स्मार्टफोन पर RAM को 16GB तक बढ़ा सकते है।
Poco C65 Display
Poco C65 के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है, अगर Poco के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.74″ का डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट और गोरिला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Poco C65 Key Specification
Components | Specification |
Display Size | 6.74″ HD+ Display, 90Hz Refresh Rate, Gorilla Glass Protection |
Processor | MediaTek Helio G85 |
RAM | 6GB RAM, 8GB RAM |
Storage | 6GB RAM + 128GB Storage & 8GB RAM + 256GB Storage |
Rear Camera | 50MP (Primary Camera) + 2MP (Macro Camera) |
Front Camera | 8 Megapixel Camera |
Operating System | Android 13 |
Battery | 5000mAh Battery With 18 Watt Fast Charging |
Poco C65 Camera

Poco C65 के इस स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी के लिए बैक पर AI के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पर हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिलता है। अब अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
Poco C65 Battery
Poco के इस दमदार स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार फेचर्स और कैमरा ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बैटरी भी देखने को मिलता है, जो की 18 Watt के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Poco C65 की ऑपरेटिंग सिस्टम
Poco C65 स्मार्टफोन पर हमें Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है, जो की MIUI 14 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट की बात करें तो Poco का यह स्मार्टफोन Blue, Black और Purple कलर के 3 कलर वेरिएंट के साथ आता है।
Poco C65 Price
Poco C65 स्मार्टफोन Globally लॉन्च हो गया है, लेकिन ये स्मार्टफोन अभी तक भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इस स्मार्टफोन को भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च किया जायेगा। अगर इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $109 (लगभग ₹9060) है, और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $129 (लगभग ₹10,722) है।
यह भी पढ़े –
- सिर्फ ₹2.80 लाख में MG Windsor EV: स्टाइल भी, पावर भी
- Bajaj Pulsar NS400Z: स्पोर्टी लुक, पावरफुल इंजन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- Maruti Ertiga: फैमिली के लिए परफेक्ट 7-सीटर, लग्जरी लुक और कमाल का कम्फर्ट
- Maruti FRONX: एक ऐसी SUV जो हर बजट में होगी फिट
- Hero Glamour: तगड़ा लुक और दमदार इंजन वाली परफेक्ट बाइक