आज इस आर्टिकल मे जानेंगे Upcoming Smartphone Poco F6 Pro Price in India मे और Specs, Review और लॉन्च डेट के बारे में वो भी हिंदी में। यह फोन के सर्टिफिकेशन ट्विस्टर मुकुल शर्मा के द्वारा आज पोस्ट करी गई है। आइए जानते हैं इसके Details और कीमत…

Poco F6 Pro Price in India 2024

Poco F6 Pro इंडिया में अनुमानित कीमत 40,990 रुपये से शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं Poco F6 Pro के डिटेल्स स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को, उससे पहले इसके लॉन्च डेट के बारे में जान लेते हैं

Poco F6 Pro Launch Date in India (Expected)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह स्मार्टफोन Poco F6 Pro Launch Date in India की बात करे तो ब्रांड के द्वारा अभी तक कोई भी कंफर्म डेट नही दिया गया है। यहां पर हम इसके लॉन्च डेट को लेकर अनुमान लगा सकते हैं जो यह फोन 27 May 2024 को लॉन्च होगा।

Poco F6 Pro Quick Specifications

यह Poco F6 Pro Quick Specifications की बात करे तो इंटरनल मेमोरी के तौर पर 128GB के स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले मे 6.72 इंच्स के स्क्रीन मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1440*3200 पिक्सल्स मिलेंगे और इसके रिफ्रेश रेट की बात करे तो 144Hz के दिए जायेंगे। इसके बैटरी की बात करे तो 5500 माह की बड़ी बैटरी मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड V13 पर आधारित होगा।

इसके पीछे दिए गए कैमरे मतलब रियर कैमरे की बात करे तो तीन कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे जिसका वाइड एंगल लेंस 108MP के होंगे, अल्ट्रा वाइड की बात करे तो 8MP के कैमरे दिए जायेंगे और इसके तीसरे कैमरे के तौर पर 2MP के ऑटो फोकस के साथ माइक्रो लेंस मिलेंगे। आइए अगर आपको डिटेल्स में इसके स्पेसिफिकेशन जानना है तो आगे पढ़े।

Poco F6 Pro Full Specifications

इस फोन के जनरल के बारे में बात करे तो इसमें ड्यूल सिम स्पोर्ट मिलते हैं। दोनो नैनो सिम सपोर्ट करते हैं। यह फोन को रिलीज डेट को अनुमान लगाए तो 27 May 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसके डिजाइन के सिर्फ डाइमेंशन की बात कर सकते हैं जो की 6.42 × 3.00 × 0.33 इंच हैं।

Poco F6 Pro Display

इस डिवाइस के डिस्प्ले की बात करे तो कलर ओलेड स्क्रीन मिलती है। टच सैंपलिंग रेट 480Hz मिलते हैं। डिस्प्ले की साइज 6.72 इंच की है जिसका रेजोल्यूशन 1440*3200 पिक्सल्स मिलते हैं। जो की 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 86.4% दिए है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। डिस्प्ले पंच होल के साथ मिलता है।

अब डिस्प्ले के फीचर्स की बात करे तो HDR10+, 600nits ब्राइटनेस, AI डिस्प्ले, Eye प्रोटेक्शन मोड और 1920Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग मिल सकते हैं। इसके मेमोरी के बात करे तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिए गए हैं। जिसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1 मिलता है। आइए अब इसके कनेक्टिविटी के बात करते हैं।

Poco F6 Pro Connectivity

इसके कनेक्टिविटी की बात करे तो GPRS, EDGE, 3G, 4G और 5G को भी सपोर्ट करता है। इसके 5G 9 बैंड मिलते हैं और VoLTE को सपोर्ट करता है। Wifi वर्जन 6 मिलता है। ब्लूटूथ वर्जन v5.3 दिया गया है। USB Type-C मिलता है। इसमें IR Blaster भी दिया गया है। इसके एक्स्ट्रा में जीपीएस दिया है। इसके सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले सेंसर भी दिया गया है और फेस अनलॉक भी मिलते हैं।

इसके सेंसर्स की बात करे तो Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum जैसे सेंसर्स मिलते हैं। 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं मिलते हैं। NFC सपोर्ट करता हैं स्प्लैश रेजिस्टेंस है जो की IP54 रेटिंग मिलता है। डस्ट रेसिस्टेंट नहीं है। आइए अब इसके कैमरे की बात करते हैं।

Poco F6 Pro Camera

Poco F6 Pro मे पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 108MP के और अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP के और थर्ड 2MP के माइक्रो कैमरा मिलता हैं। इस कैमरे के फीचर्स की बात करे तो इसमें ये Super Night Scene, Cine Mode, Cine Filters, Super Image Stabilization, Focus Peaking, Exposure Feedback, Voice Control Photography, Timer Continuous Shooting, Magic Clone Long Exposure, Voice to Subtitles, Dynamic Photos, VLOG, AI Watermark, AI Camera, Portrait Beauty, Video Beauty, Kaleidoscope, Professional RAW Format सब दिए गए हैं।

वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @ 60 fps UHD, 8K @ 24 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD, 720p @ 960 fps HD पर होते हैं। इसमें पीछे के तरफ फ्लैश ड्यूल एलईडी मिलते हैं। सेल्फी कैमरे की बात करे तो फ्रंट में 32MP के वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 30 fps FHD सपोर्ट मिलते हैं। आइए इसके प्रोसेसर की बात करते हैं

Poco F6 Pro Processor

इस पोको के फोन में एंड्रॉयड 13 मिलता है जिसका कस्टम यूआई MIUI 14 है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट दिए गए हैं। इसमें CPU 3.2 GHz, Octa Core Processor दिए हैं। GPU Adreno 730 मिलते हैं। आइए अब इसके बैटरी के बारे में जान लेते हैं।

Poco F6 Pro Battery

यह डिवाइस में नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है जो 5500 माह की बड़ी बैटरी देती है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 30W तक वायरलेस चार्जिंग भी कर सकते हो।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट अच्छी लगी है तो लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें क्योंकि इसे रिसर्च कर के लिखने में बहुत मेहनत और समय लगता है। इसे आर्टिकल को लिखने के लिए smartprix साइट के सहारा लिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *