Poco M5 Exchange Offer: Poco M5 Phone 9000 रूपये सस्ते हो गए। अगर आप बहुत दिन से फिराक में थे की कब सस्ते हो ताकि फोन खरीदें…

अगर आपके बजट Under 10000 रूपये हैं तो Poco के M5 फोन आप उससे भी सस्ते में खरीद सकते हो। यह फोन 4G है। इसमें 64GB स्टोरेज मिलती है। आई जानते हैं इसके प्राइस, डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

Poco M5 Price in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह Poco के M5 डिवाइस अमेजन पर मिल रहे हैं। इसके दो कलर पावर ब्लैक और Icy ब्लू है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट मे अमेजन पर उपलब्ध है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 15999 रूपये अमेजन पर हैं। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 18999 रूपये अमेजन पर है। आइए जानते है इसपर मिल रहे डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के बारे में…

Poco M5 Exchange Offer

यह स्मार्टफोन अमेज़न पर बहुत सारे ऑफर दे रहा है। Poco के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर वो भी पावर ब्लैक कलर वाले पर 53% डिस्काउंट दे रहा है। जो की 9000 रूपये कम जाते हैं। इसके डिस्काउंटेड प्राइस 6999 रूपये हैं। वहीं इसके Icy Blue कलर पर 53% के डिस्काउंट मिल रहे हैं। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 54% डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका डिस्काउंटेड प्राइस 8760 रूपये है।

आइए जानते हैं इसके एक्सचेंज ऑफर के बारे में, 4GB/64GB स्टोरेज वाले पावर ब्लैक पर 6600 रूपये तक ऑफ किए जा सकते हैं। इसके icy blue वाले कलर पर 7100 रूपये ऑफ हो सकते हैं। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 8300 रूपये ऑफ हो सकते हैं। यह एक्सचेंज ऑफर के लाभ तभी ले सकते हैं। जब आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन सही होते हैं। अगर आपके पुराने स्मार्टफोन इसके क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

Poco M5 Design

पीछे तरफ में आपको लेदर जैसी टेक्स्चर फिनिश वाला पैनल दिया गया है। वैसे तो ये पैनल है प्लास्टिक का है परंतु इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी और सॉलिड है। कैमरा मॉड्यूल के पास आपको ग्लास फिनिश मिलती है, बहुत बड़ी poco के ब्रांडिंग मिलती है।

Poco M5 Display

स्मार्टफोन मे 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्क्रीन की ब्राइटनेस अच्छा है। इस बजट मे डिस्प्ले को सबसे अच्छा नहीं कह सकते है। स्क्रीन पर कलर बहुत ज्यादा वाइब्रेंट मिलते हैं। हैंडसेट Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिला है, आप इस पर HD क्वालिटी मे Netflix के विडियोज देख सकते है।

Poco M5 Camera

बात करें ऑप्टिक्स की तो इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का दिया गया है। दूर वाली फोटो फोन के अच्छी नहीं निकलती है। बजट के हिसाब से मेन कैमरे की परफॉर्मेंस अच्छी रही है। वहीं फ्रंट मे 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो स्किन टोन को बहुत ब्लूटिफाई कर देता है। इसमें आपको नेचुरल फोटो नही मिलती है।

Poco M5 Performance and Battery

स्मार्टफोन मे MediaTek Helio G99 चिपसेट मिलता है, आप इस पर रोजमर्रा के सभी जरूरी काम कर लेते हैं। स्मार्टफोन पर आसानी से नॉर्मल गेमिंग खेली जा सकती है, परंतु आपको हाई ग्राफिक्स सेटिंग नहीं मिलती है। कई बार गेम्स में फ्रेम ड्रॉप भी आता है। बजट के हिसाब से आपको अच्छा परफॉर्मेंस मिलती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *