Galaxy A14 5G: सैमसंग अपने एक A सीरीज फोन पर EMI सस्ता प्लान पेश किया है। यह फोन Samsung Galaxy A14 5G हैं जिसके स्पेसिफिकेशन भी शानदार मिल रहे हैं। आप बहुत दिनो से ऐसे ही पोस्ट के इंतजार कर रहे थे तो अभी सही अवसर है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद खरीद सकते हैं। हम आपको बता दे यह फोन Best Phone Under 15000 रूपये के सेगमेंट में आते हैं। आइए जानते हैं ऊपर बताए गए अनुसार

Samsung Galaxy A14 5G Price in India

Samsung Galaxy A14 चार वेरिएंट में आते हैं यह 6 कलर ऑप्शन देता है। इसके बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन के कीमत बजाज मॉल पर 13,904 रूपये दिए गए है। वहीं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के कीमत 14,934 रूपये हैं। यही दोनो वेरिएंट है जो Best Phone Under 15,000 रूपये के सेगमेंट में आते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब आइए इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट 16,479 रूपये की कीमत है और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 18,539 रूपये दिए हैं। यह दोनो वेरिएंट Best Phone Under 20,000 रूपये के सेगमेंट में आते हैं। इसके कलर ब्लैक, रेड, ग्रीन, लाइट ग्रीन, सिल्वर और डार्क रेड हैं। आइए जानते हैं इसके वेरिएंट के अनुसार EMI Plan और Down Payment के बारे में

Samsung Galaxy A14 5G EMI Down Payments

आइए उपर बताए वेरिएंट के अनुसार इसके Samsung Galaxy A14 5G EMI Down Payments जानते हैं। यह फोन आप कहां से खरीद सकते हैं तो हम बता देते हैं यह Bajaj Mall के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं। इस फोन के सारे वेरिएंट में 0 रूपये डाउन पेमेंट में मिल रहा है। दूसरा सबसे lowest EMI Plan की बात करेंगे। तो इसके बेस वेरिएंट के जीरो रूपये डाउन पेमेंट के साथ जाओगे तो 2318 रूपये 6 महीने तक 0% एनुअल इंट्रेस्ट रेट के साथ देना होगा।

इसके lowest EMI Plan 1159 रूपये 8 महीने तक 4636 रूपये के डाउन पेमेंट के साथ भुगतान करना पड़ेगा। 4GB और 128GB वाले जीरो रूपये डाउन पेमेंट के साथ 2489 रूपये 6 महीने तक देने पड़ेंगे। इसके Lowest EMI Plan 1245 रूपये 8 महीने तक 4980 रूपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। Best Phone Under 20000 रूपये वाले सेगमेंट के EMI प्लान को इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हो। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में

Samsung Galaxy A14 5G Design

सैमसंग के 5G Phone Samsung Galaxy A14 5G के साथ प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन के साथ किनारे मेटल के मिलते हैं और पीछे प्लास्टिक बिल्ड में दिया गया है। बैक तरफ बहुत अच्छा और प्रीमियम लगता है। पिछला पैनल पर लेजर पैटर्न जैसा डिजाइन दिया गया है। इस फोन के पिछला पैनल पर उंगली के निशान नही पड़ते हैं।

Samsung Galaxy A14 5G Features

Samsung Galaxy A14 5G मे 6.6 इंच की HD+ PLS LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया है, 400 PPI और मल्टी टच का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले के साथ 16 मिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है।

गरीबों के लिए लाया है सस्ते Nothing Phone, गजब के है स्पेसिफिकेशन, आइए कीमत जानते हैं

Samsung Galaxy A14 5G Specs

स्मार्टफोन मे 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाला Exynos 1330 चिपसेट मिलता है जो कि एक ऑक्टा कोर चिपसेट है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। रैम को 16GB तक वर्चुअली बढ़ा सकते है। स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसके साथ सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में डुअल नैनो सिम और 10 5G के बैंड दिए गए हैं। स्मार्टफोन मे वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, ग्लोनास, बीडौ, गैलीलियो और QZSS का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy A14 5G Camera

Samsung Galaxy A14 5G के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें F1.8 अपर्चर वाला मेन लेंस 50MP का मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 2MP का डेप्थ F2.4 अपर्चर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस F2.4 अपर्चर के साथ मिलता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *