Samsung Galaxy F54 EMI Plan Details: आपका बजट Best Phone Under 25000 रूपये के आसपास है तो यह फोन आपके लिए है। 256GB स्टोरेज वाला इस स्मार्टफोन पर 4252 रूपये के EMI से अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसके EMI मतलब किस्ती और स्पेसिफिकेशन के बारे में। जब अमेजन पर खत्म है तो इसे कहां खरीदे? फ्लिपकार्ट पर 30% के डिस्काउंट दिया जा रहा है और आप नही चाहते हैं की एक बार में इतने सारे रूपये दिया जाय, तो EMI के बारे में जान लेते है आइए

Samsung Galaxy F54 5G Price in India

अमेजन पर यह फोन के स्टॉक समाप्त हो चुके हैं और इसके फ्लिपकार्ट पर मिल रहे डिस्काउंट प्राइस की बात करे तो 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट पर 30% की छूट दी जा रही है जिससे इसके डिस्काउंटेड प्राइस 24999 रूपये हो जाते हैं। अब बात करते है की आप इतने नही दे सकते हैं तो कैसे 4252 रूपये महीने के EMI भर के इसे अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं…

Samsung Galaxy F54 EMI Plan Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस Samsung Galaxy F54 EMI Plan Details की बात करे तो 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर इसके 0 रूपये Down Payment के साथ 6 महीने तक 4252 रूपये 0% एनुअल इंट्रेस्ट रेट के साथ भरने पर यह स्मार्टफोन आपका हो जायेगा। यह EMI Bajaj Mall के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख डिटेल्स से देख सकते हैं।

इस फोन पर टोटल 6 EMI plans दिए जा रहे हैं एक तो उपर ही बता दिया दूसरे इसके सबसे lowest EMI Plan की बात करते है। इसके Lowest EMI Plan 8585 रूपये की Down Payments करके 1717 रूपये 10 महीने तक रेगुलर भुगतान करने पर यह फोन आपका हो जायेगा। इसपर भी 0% एनुअल इंट्रेस्ट रेट दिए हैं। अगर आपको यह फोन खरीदना है तो इस लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते हैं।अब आइए इस फोन के शानदार specifications की बात करते हैं…

Samsung Galaxy F54 5G Design

स्मार्टफोन बेहद हैंडी पतले डिजाइन के साथ पेश करते है और बेहद हल्का है। पहली नजर में ही इससे प्रीमियम जैसा लगता है और इसमें मिलने वाले कर्व्ड एजेस के चलते यह पकड़ने में कंफर्ट देता है। ऊपर की ओर सेकेंडरी माइक्रोफोन दिया है, बाईं ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला पावर बटन वॉल्यूम रॉकर्स के साथ मिलता है और नीचे USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और मेन माइक्रोफोन मिलता है। Galaxy F54 5G मे दाईं ओर सिम कार्ड ट्रे मिलती है।

Samsung Galaxy F54 5G Display

हैंडसेट ग्लॉसी फिनिश के साथ पेश करता है और प्लास्टिक फ्रेम के साथ प्लास्टिक का ही पिछला पैनल भी मिलता है। Galaxy F54 5G के पीछे पैनल पर तीन कैमरा सेंसर्स वर्टिकल अलग अलग रिंग्स में मिलते हैं, जो इसका डिजाइन अच्छा बनाता हैं। कैमरा सेंसर्स के बगल LED फ्लैश और पिछला पैनल पर सैमसंग की ब्रैडिंग मिलती है। इसका बड़ा 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले बहुत पतले बेजल्स के साथ मिलते है।

Samsung Galaxy F54 5G Camera

सैमसंग फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका 108MP कैमरा है, जो OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। सेटअप मे 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर्स भी शामिल किया गया हैं। स्मार्टफने के प्राइमरी कैमरा से बेहतरीन फोटोज खींची जाती हैं।

Samsung Galaxy F54 5G Processor

इस फोन में ब्रांड का इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट मिलता है, जिसके जरिए एकसाथ ढेरों ऐप्स हैंडल करने में स्मार्टफोन को कोई परेशानी नहीं हुई।

Samsung Galaxy F54 5G Battery

F-Series के प्रीमियम मॉडल मे सैमसंग ने पूरे 6000mAh बड़ी बैटरी देती है। गेमिंग और फोटोग्राफी के साथ हैवी इस्तेमाल की स्थिति मे भी हमें इस स्मार्टफोन के साथ पूरे दिन का बैकअप दिया गया है। अगर आप सामान्य ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बार फुल चार्ज होने पर Galaxy F54 5G की बैटरी दो दिन तक खींच देगी है। इसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जरूर मिलता है परंतु स्मार्टफोन के डिब्बे में चार्जर नहीं दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *